Categories: KanpurSpecialUP

कानपुर – वार्ड नम्बर 89 की जनता करे गुहार, एक बार सुन लो फ़रियाद विधायक जी और पार्षद जी हमार

कुमैल अहमद

कानपुर. स्वच्छ भारत अभियान को वार्ड नंबर 89 लगातार मुंह चिढ़ाता दिखाई दे रहा है। वार्ड नम्बर 89 के नागरिको ने गन्दगी की सफाई न होने की कई बार क्षेत्र के विधायक और पार्षद से गुहार लगाई है। मगर समस्या जस की तस बनी हुई है।

क्षेत्रीय जनता का कहना है कि गंदगी के कारण हमारा जीना दूभर हो गया है। क्षेत्र में गत दिनो विधायक अमिताभ बाजपेई के आने पर कूली बजार के मेन सड़क पर सफाई हुई थी। मगर बकरमंडी़ की गलियों में व्याप्त गंदगी की तरफ किसी ने देखा भी नही। शीशे वाली मस्जिद से लेकर लाटूश रोड तक कई कई दिनों कूड़ा पड़ा रहता है, मगर उसकी सफाई नही होती और न ही कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारी आते है। जिससे नमाजियों को मस्जिद जाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्रीय नागरिको का आरोप है कि क्षेत्र में इस गन्दगी से बदबू का आलम है। जिसकी वजह से बिमारी पैदा हो रही है। ऊपर से बरसात के कारण कीचड़ ने माहौल और बिगाड़ दिया है। क्षेत्र के सभासद उमर शरीफ कई बार इसकी फ़रियाद किया गया है, मगर पार्षद महोदय ने मानो आंखों में पट्टी बांध ली है।

वही क्षेत्र का भ्रमण करने पर नज़र आता है कि नेता जी सिर्फ अपनी नेतागिरी में ही मस्त रहते है और क्षेत्र की देखभाल के लिए खुद का एक प्रतिनिधि रख डाला है। प्रतिनिधि रख सकते है अथवा नही इसके ऊपर हमको बहस नही करना है। मगर हालत ये है कि क्षेत्र में बजबजाती नालिय, जगह जगह बहता सीवर और जीर्ण अवस्था में नालियों ने ज़िन्दगी दुश्वार कर रखा होगा।

प्रकरण में पार्षद महोदय को कई बार फोन करके बात करने का प्रयास किया गया, मगर साहब का फोन हर बार उठाने वाले सज्जन कहते है कि भाई मीटिंग में है। बस समझ में ये नही आ पाया कि भाई (पार्षद) महोदय जब हमेशा मीटिंग में रहते है और किसी का फोन भी खुद पिक नही करते उसके लिए शायद सिक्रेटरी रख रखा होगा तो फिर आम जनता का कितना भला करेगे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

11 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

12 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

12 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

13 hours ago