तारिक जकी
कर्णाटक की जारी सियासी जंग लगता है अपने आखरी लम्हों में आ रही है। चुनाव के बाद ही से कर्णाटक का कर कर नाटक जैसी सियासी जंग अपने आखरी लम्हों में है। बागी विधायको की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है और कल सुबह 10:30 पर फैसला सुनाया जायेगा।
लोकतंत्र में विधायको को जिस जनता ने मत देकर विधान सभा अपने क्षेत्र के उत्थान की लड़ाई लड़ने के लिए भेजा। वही निर्वाचित हुवे हमारे जनप्रतिनिधि वहा पहुच कर हमारी समस्याओं के बजाये अपनी सियासी कद की समस्याओ के समाधान करने में ही व्यस्त रहे। वन नेशन वन इलेक्शन की मांग भले सियासत में अपनी आवाज़ बुलंद करना चाहती हो मगर शायद उसका अंजाम क्या होगा सोचा जा सकता है।
बहरहाल, इस सियासी उठापटक के बीच कर्नाटक के बागी विधायकों के मामले पहले 10 विधायकों ने अपना इस्तीफा मंजूर करने में देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बाद में 5 और विधायक यही अर्जी लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे। आज सभी 15 विधायकों की अर्जी साथ सुनी गई है। वहीं, स्पीकर ने इस्तीफे पर फैसला लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट से वक्त देने की मांग की है। शुक्रवार को पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने आज तक यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था, यानी कोर्ट के अगले आदेश तक स्पीकर न तो विधायकों के इस्तीफे पर और न ही उन्हें अयोग्य ठहराने पर कोई फैसला ले सकते हैं। कर्नाटक के बागी विधायकों का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, कल सुबह 10।30 बजे सुनाया जाएगा
वहीं, बीजेपी की कर्नाटक इकाई के प्रमुख बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा था कि उन्हें अगले चार-पांच दिन में सरकार बनाने का पूरा भरोसा है। येदियुरप्पा का दावा ऐसे वक्त आया था है जब विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने मुख्यमंत्री कुमारस्वामी द्वारा दिये गए विश्वास मत के प्रस्ताव पर 18 जुलाई को चर्चा का वक्त दिया है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…