Categories: UP

भीषण गर्मी और उफ यह विद्युत व्यवस्था

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी ÷ लखीमपुर खीरी जिले में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है जिसके चलते तापमान कभी 35 तो कभी 40 डिग्री हो रहा है घरों में जो सहारे के लिए पंखा, कूलर है लेकिन वह सब बेकार हो चुके हैं क्योकि तहसील पलिया में विद्युत व्यवस्था पिछले कुछ दिनों से ऐसी चरमराई है की आम जनमानस का सुख चैन छिन गया है। हर  चार पांच मिनट में हो रही ट्रिपिंग के चलते लोग रात में सो नहीं पा रहें हैं । ऐसे में लोग अपने घरों से निकलकर सड़क  और छतों पर टहलकर रात गुजार रहें हैं ।

जहां एक ओर मोदी सरकार के द्वारा शहरी खंड को 24 घंटे अनवरत आपूर्ति और तहसील ,कस्बों में सोलह घंटो का आदेश है लेकिन यह आदेश तहसील पलिया कलां में दम तोड़ता दिखाई दे रहा है। कई दिनों से चरमरा रही व्यवस्थाएं सोमवार की रात को पूरी तरह से दम तोड़ गईं।  हर दस  बीस मिनट पर ट्रिपिंग के चलते लोग परेशान हो गए। परेशान लोग घरों के बाहर आकर बिजली का इंतजार करते दिखाई दिए। लेकिन विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से सही नहीं रही और ट्रिपिंग जारी रही। मंगलवार को भी हालात नहीं सुधरे।

सुबह से शुरू हुई आंख मिचौनी का खेल दिनभर जारी रहा।जिसके चलते आमजन में काफी आक्रोश पनपता दिखाई दे रहा हैं और जब लोग जानकारी लेने के लिये की आखिर समस्या क्या है तो जिम्मेदारों का मोबाइल ही स्विच आॅफ बताता है ।वैसे यह बात किसी के समझ में नहीं आती है कि जब मौसम में तब्दीली रहे और मौसम ठंडा हो तो फिर कहने क्या आप जब चाहे बिजली इस्तेमाल कर लें क्योकि तब बिजली जाती ही नहीं और जब उमस भरी गर्मी चरम सीमा पर हो तो बिजली कब आयेगी यह आप बस सोचते ही रहे। इसमें सबसे ज्यादा गरीब तबके के लोग या फिर मीडियम लोग ही सबसे ज्यादा परेशान होते हैं क्योंकि वो जनरेटर लाइन नहीं ले सकते और उधर पैसों से मजबूत लोगों के कहने क्या बिजली चली गयी तो तुंरत जनरेटर लाइन शुरू हो गयी ।

सूत्रों की माने तो जब गर्मी अपना कहर बरपाना शुरू कर देती है तो पलिया नगर में जनरेटर माफिया सक्रीय हो जाते हैं, वह एक मोटी रकम विद्युत विभाग के अधिकारियों को पहुंचा देते हैं जिससे की लोग जनरेटर लाइन लेने पर विवश हो जाये ।आपको बता दें की इस समय पलिया नगर णें जनरेटर माफियाओं का मकड़जाल पूरी तरह से फैला हुआ है जो कि वह अपने घरों में ही बड़े बडे जनरेटर लगाये हुए है जो पूरी तरह से अवैध है जनरेटरों की चलने की आवाज से लोगों को बहुत परेशानी होती है जब लोग इसकी शिकायत अधिकारों को करते हैं तो भी उनका कुछ नहीं होता है ।

बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी ने हमसे बताया कि 40 डिग्री से पार हुए तापमान एवं बढ़े लोड के चलते उपकरण धोखा देने लगे। इसके चलते ट्रिपिंग फाल्ट बढ़ गए। लेकिन सक्रिय टीमें आपूर्ति सुचारु करती रहीं। गर्मी के दिनों में लोग आवश्यक उपकरणों का ही प्रयोग करें।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

20 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago