फ़ारुख हुसैन
पलिया-कलां खीरी। खाने की तलाश में दुधवा के जंगलों से बाहर निकले एक नर हाथी का शव एक खेत में शनिवार को मिला। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह हाथी खेत में लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया था। जिस कारण उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही हाथी की मौत के सही कारणों के सामने आने की बात वन विभाग द्वारा कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला दुधवा टाइगर रिजर्व के सेठियाना रेंज से लगभग 100 मीटर की दूरी पर नार्थ खीरी फारेस्ट के बफर जोन के गांव निषाद नगर घोला का है। जहां पर गांव के ही राजेंद्र प्रसाद के गन्ने के खेत में हाथी का शव मिला है। इसी खेत में एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बिजली का करंट लगने से नर हाथी की मौत हो गई है।
जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बतायी जा रही है। हाथी की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और हाथी के शव की जांच पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल मौत का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है। वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा डाक्टरों का पैनल बनाकर पोस्टमार्टम करके हाथी के मृत्यु के सही कारण बताने की बात कही जा रही है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…