फ़ारुख हुसैन
गौरीफंटा
महिला सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाई गई महिला हेल्पलाइन के बारे में सभी को जानकारी देने के क्रम मे गौरीफंटा पुलिस ने विद्यालयों में कैंप लगाकर जागरुकता फैलाने का कार्य किया गया। किसी प्रकार की समस्या होने पर छात्राओं को 1090 नंबर पर काल करने की जानकारी देने के साथ ही इसके महिला सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में सभी को बताया गया।
गौरीफंटा कोतवाली अंतर्गत आने वाले सभी छोटे बड़े विद्यालयों को सूंडा के महाराणा प्रताप स्कूल में एकत्रित कर छात्राओं को महिला हेल्पलाइन के बारे में बताते हुए थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने कहा कि चौराहों अथवा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर यदि किसी के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को देना चाहिए। इसके लिए 1090 नंबर पर काल आते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हो जाएगी। उन्होंने ने कहा मुझे जानकारी है कि इस इलाके में कोई भीफोन नेटवर्क नहीं है इसलिए आपको मैं अपना नेपाली नंबर भी नोट करा रहा हूं।
गौरीफंटा कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी आरती गौड़ का कहना था कि वीमेन पॉवर लाइन 1090 आज लड़कियों और महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी ताकत बन चुकी है। अब वह समय नहीं रहा जब लोग मोबाइल और लैंडलाइन फोन पर परेशान किया करते थे और मजबूरी का फायदा उठाते थे। वुमेन पॉवर लाइन ने तस्वीर बदल दी है। अब तो स्कूली लड़कियों को विशेष पुलिस अधिकारी बना रहे हैं। ताकि वे भी अब पुलिस की महिला अपराधों को रोकने में मदद कर सकें।
इस मौके पर आरती गौड, शिवानी पाल, राजू नरवाल,शैलेन्द्र सिंह , हरि चद्र यादव, अवधेश कुमार सहित समस्त स्कूल स्टाप मौजूद रहा।
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…
अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…