फारुख हुसैन
लखीमपुर (खीरी). कहते हैं कि जब प्यार हो जाता है तो फिर कहीं कुछ भी दिखाई नहीं देता, जाति बिरादरी धर्म इन सब पहलुओ को दूर रखकर सिर्फ और सिर्फ प्यार सर्वपरि हो जाता है और अगर अपने प्यार से कभी बिछड़ना पड़ जाये तो उनको अपनी जान देने का अलावा कुछ दिखाई नहीं देता। बड़ा सवाल तब उठता है कि हम किस युग में जी रहें हैं जहां एक ओर हम आधुनिकता की बात करते हैं और वहीं जाति धर्म बिरादरी जैसे बातों को लेकर हम काफी जद्दोजहद करने लगते हैं इन सब बातों के चलते ही कभी कभी हम अपनो को खो देते हैं।
ऐसा ही एक मामला लखीमपुर खीरी से सामने आया है जहां पर एक नाबलिक प्रेमी युगल ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और वहीं शव के फंदे पर लटकें होने की सूचनी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला लखीमपुर खीरी जिले के थाना फूलबहेड़ के ग्राम कलवारनपुरवा की है जहां के गांव में ही काफी समय से एक किशोर और किशोरी में प्रेम प्र॔सग चल रहा था जिनकी उम्र महज बीस और सोलह वर्ष बताई जा रही है जो नाबलिक भी हैं और दोनों एक ही विद्यालय में हाईस्कूल और बीएससी में पढ़ाई कर रहे थे और वहीं से उनके प्रेम की शुरूआत हुई और उनका प्रेम जल्द ही परवान चढ़ने लगा और दोनों अपनी जिंदगी के सुनहरे सपने देखने लगे। इस प्रेम में वह यह भी भूल गये कि दोनों की बिरादरी अलग है वह कभी एक नहीं हो सकते उन्होने अपने प्रेम की बात अपने परिजनों को बताई और शादी करने की भी बात कही।
उनके प्रेम प्र॔सग की जानकारी उनके परिजनों को हुई तो समझो उन पर कहर बनकर टूट पड़ी और उनको अलग किया जाने लगा। किशारी के परिजनों ने उसके स्कूल जाने पर भी रोक लगा दी और दोनों प्रेमी विरह की आग दो दिन भी बर्दास्त न कर सके और दो दिनों के बाद ही उन्होने अपने परिजनों को बिना बताये गांव के ही बाग में एक आम के पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और उधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल के शवों को कब्जे में लेकर दोनों का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…