तारिक आज़मी
लुधियाना:- नफरत के सौदागर जितने भी नफरतो के बीज बो ले। मगर हमारा मुल्क अमन और सुकून पसंद है। यहाँ हर मज़हब की सभी इज्ज़त करते है। जहा दिवाली और ईद एक साथ हम देशवासी मानते है। न अक्सरियत का जोर न अख्लियत का दबाव। यहाँ किसी भी दरगाह पर आप बृहस्पतिवार को खड़े हो जाये, आने वाले दर्शानाथियो में हिन्दू मुस्लिम दोनों ही दिखाई देंगे।
अब इस गाव में लगभग 25 सौ की आबादी है। मगर इसमें कोई भी मुस्लिम सम्प्रदाय के घर नही है। फिर भी मस्जिद पूरी तरह आबाद है। गांव के लोगों ने सद्भावना की अनूठी मिसाल पेश की है। कभी धर्म की दीवार बनने नहीं दी। इस मस्जिद को हटाने या गिराने का विचार दूर-दूर तक नहीं आया। मस्जिद में चिराग रोशन करने से लेकर मरम्मत भी कराते आ रहे हैं। कुछ दिन पहले नया दरवाजा भी लगाया है और जल्द नए सिरे से मरम्मत का काम शुरू होगा।
यहाँ के रहने वाले प्रेम सिंह चार साल से मस्जिद की सेवा कर रहे हैं। अगर उन्हें किसी काम से गांव के बाहर जाना होता है तो यह जिम्मेदारी उनके पुत्र गगनदीप संभालते हैं। गांव की आटा चक्की पर नौकरी करने वाले प्रेम सिंह बताते हैं कि सुबह शाम मस्जिद में चिराग जलाने और सफाई से संतुष्टि मिलती है। जब से यह शुरू किया है गांव में खुशहाली है। जुमेरात को मस्जिद में बने मजार पर चिराग जलाने पूरा गांव उमड़ पड़ता है। ताज्जुब की बात है कि किसी को नहीं पता कि यह मजार किसका है? मगर, सभी श्रधा से भर मजार पर शीश नवाते हैं। हर वर्ष जर्दा (चावल से बनी एक मीठी दिश) का लंगर लगता है।
ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग यहां मन्नत मांगते हैं और पूरी होने पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा करते हैं। यहां शीश झुकाकर कर ही हम कहीं बाहर निकलते हैं। पाकिस्तान के मीरखपुर से आकर बसे सुरजीत सिंह का कहना है कि बंटवारे के समय यहां के मुस्लिम परिवार पाकिस्तान चले गए और वहां से कुछ किसान परिवार यहां आकर बस गए। समय-समय पर मलेरकोटला से मुस्लिम समाज के लोग यहां आकर इबादत करते हैं।
ग्रामसभा के पूर्व सरपंच जसविंदर सिंह बताते हैं कि देश के बंटवारे और मुस्लिम भाइयों के जाने के बाद भी मस्जिद के प्रति यहां के लोगों की श्रद्धा कम नहीं हुई है बल्कि जब भी मौका मिलता है तो वह इस मस्जिद मे माथा टेकने जरूर चले जाते हैं। इस मस्जिद से हमारे ग्राम में खुशहाली है ऐसा हमारे ग्राम में अधिकतर लोगो का मानना है। हम इस मस्जिद को आस्था के नज़र से देखते है। कभी मरम्मत की ज़रूरत पड़ती है तो करवाते है। अभी एक दरवाज़ा जर्जर हो चूका था। हम लोगो ने मिलकर इस दरवाज़े को बदलवाया है। मस्जिद में सुबह शाम चिराग जलाया जाता है।
क्या आपको ये रिपोर्ट आपको पसंद आई? हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं. हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक मदद कर सकते है. आप हमें Paytm अथवा गूगलपे द्वारा 9839859356 नंबर पर अपना आर्थिक सहयोग दे सकते है. आप हमारी खबरों और लेख का अपडेट पाने के लिये व्हाट्सअप नंबर 9839859356 पर अपना नाम और शहर का नाम लिख कर भेज सकते है.
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…