के सिंह
खंडवाः गौरक्षक अथवा कथित गौरक्षक कहे इनको जो कानून अपने हाथो में लेकर खुद फैसला करने लग जाते है। मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का है। जहा कल रविवार को ग्रामीणों ने कथित गो-तस्करी के आरोप में 25 लोगों को पकड़कर उन्हें रस्सी से बांधा और थाने तक ले जाते हुए उनसे गोमाता की जय के नारे लगवाए। रस्सी से उन सभी के हाथ बांधकर उन्हें करीब दो किलोमीटर तक लाठी-डंडों से खदेड़कर खालवा पुलिस थाने ले जाया गया। और फिर बाद में इन सभी कथित गो-तस्करों को उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया।
देखे वायरल हुआ वीडियो
इनके पीछे गोवंश से लदे वे ट्रक भी थाने ले जाए जाते दिख रहे हैं, जिनमें गोवंश की कथित तस्करी की बात कही जा रही थी। कथित गोरक्षकों ने आरोपियों से उठक-बैठक लगवाकर उनसे गोमाता की जय भी बुलवाया। इसके बाद इन ग्रामीणों ने इन सभी कथित गो तस्करों, गोवंश और ट्रकों को पुलिस के हवाले कर दिया। खालवा पुलिस थाना प्रभारी हरिशंकर रावत ने कहा कि गोवंश परिवहन में पकड़े गए सभी 25 आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
उन्होंने बताया कि 21 गोवंश जब्त किए गए हैं। इन्हें पास के ही गांव खार की गौशाला में भेज दिया गया है। रावत ने बताया कि करीब 100 ग्रामीणों ने इन कथित तस्करों को खंडवा जिले के सांवलीखेड़ा गांव में आज सुबह उस वक्त पकड़ा, जब ये आठ ट्रकों में भरकर गोवंश को ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने उनके साथ कथित दुर्व्यवहार किया। सभी आरोपी हरदा जिले से गोवंश को ट्रकों में लादकर खालवा होते हुए जंगल के रास्ते कथित तौर पर वध के लिए पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र ले जा रहे थे।
खंडवा जिले के पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह ने कहा है कि हमने उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो बिना अनुमति के गायों को ले जा रहे थे। वहीं, हमने किसानों सहित उन गांव वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जिन्होंने गोवंश परिवहन करने वालों को पकड़ने के बाद पुलिस को जानकारी नहीं दी और उनके साथ गलत बर्ताव किया। वही कथित गोतस्करों ने कहा है कि वह पशुओ का व्यापार करते है और पशुओ को पडोसी राज्य में लगे पशु मेले में बेचने हेतु ले जा रहे थे।
इनपुट साभार एनडीटीवी
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…