जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक ने रक्तदान कर जनता में भरा उत्साह
मऊ – कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिले के सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जिले से कई उत्साहित रक्तदाताओं ने एसीएमओ डॉ एम. लाल के देखरेख में अपनी विशेष सहभागिता दर्ज की।
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया आज के दिन हम सभी ने पुलिस अधिक्षक मऊ के नेतृत्व में अपना रक्तदान किया है जिससे किसी जरूरत मंद को आवश्यकता पड़ने पर समय रहते खून की जरूरत को पूरा किया जा सके।
रक्तदाता इफ्तेखार ने बताया 1985 में उनकी पत्नी को खून की जरूरत पड़ गई थी उस समय उनके समाज के रूढ़िवादी विचारों के चलते उन्हें खून नही मिल पा रहा था तो उन्होंने किसी तरह से अपना खून देकर पत्नी की जान बचाई थी। खासबात यह है कि इफ़्तेखर अब तक 59 लोगों को खून दे चुके हैं। अब एक कमेटी बनाई है जो नवजवानों को रूढ़िवादिता से ऊपर उठ कर रक्तदान करने के लिये प्रेरित भी करती है और जरुरतमंद को खून प्रदान कराती है।
इस बाबत सदर ब्लड बैंक चिकित्साधिकारी डा. जितेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया रक्तदान का कारण कुछ लोग यह मानते हैं कि इसके बाद शरीर में काफी कमजोरी आ जाती है लेकिन ऐसा नहीं है, ब्लड डोनेट करने के बाद यह 21 दिन में दोबारा बन जाता है। रक्तदान के बाद हर 3 घंटे के अंतराल पर हैवी डाइट लेते रहें, पौष्टिक आहार लें और अधिक से अधिक फल खाएं। रक्तदान के बाद रक्तदाता स्नैक्स जैसे मार्केट में मिलने वाले कैमिकल युक्त जूस, चिप्स आदि लेने और खाने से परहेज करें।
उन्होंने बताया रक्तदान कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से68 वर्ष के बीच हो जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो तथा जिसके रक्त में हीमोग्लोबिन का प्रतिशत 12 प्रतिशत से अधिक हो, कर सकता है।
एसीएमओ डॉ एम. लाल ने बताया देशभर में रक्तदान हेतु कई संस्थाएँ लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है लेकिन इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे जब हम स्वयं से प्रेरणा लेकर रक्तदान करने के लिए आगे आएँग और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी इस अभियान हेतु आगे आने के लिए प्रेरित करेंगे।
जिलाधिकारी ने किया अस्पताल का औचक निरिक्षण
मऊ :दिनांक 26-07-2019 को जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा तहसील सदर अन्तर्गत जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा पूर्वान्ह 10ः05 मिनट पर उपस्थिति पंजिका के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि डा0 सुभाष सिंह, प्लास्टिक सर्जन, रोस्टर के अनुसार निर्धारित दिनांक 25.07.2019 को अनुपस्थित थे। अशोक मौर्या कनिष्ठ सहायक, श्रीमती रीना प्रजापति हेल्प डेस्क सहायक, श्रीमती रोशनी स्टाफ नर्स, अशोक लैब टेक्निशियन, कृष्णानन्द एवं री आदित्य आउट सोर्सिंग कर्मचारी, श्रीमती सरिता सफाई कर्मचारी, श्रीमी रेहाना सफाई कर्मचारी, श्रीमती विमला सफाई कर्मचारी, अरबिन्द सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। मनोज सिंह आयुष्मान मित्र द्वारा हस्ताक्षर किया गया था परन्तु उनके कक्ष में ताला लगा हुआ पाया गया।
अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक सेक्शन की तरफ अपस्पताल भवन के अन्दर काफी घास-फूस उग आयी है। वहां काफी गन्दगी भी पायी गयी है। अस्पताल परिसर में काफी खाली जगह उपलब्ध है। इसमें अधोहस्ताक्षरी द्वारा बार-बार निर्देशित किये जाने के बावजूद साफ-सफाई का स्तर गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है जिसपर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को इसका निस्तारण कराने के निर्देश दिये। गत निरीक्षणों में मा0 स्वास्थ मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया था कि जिला अस्पताल के मुख्य गेट के पास एक चैम्बर में 02 कर्मचारी मय स्ट्रेचर के साथ उपस्थित रहेगें ताकि यदि कोई आकस्मिक अवस्था में मरीज अपने साधन से आता है तो गेट के पास से ही उसे आकस्मिक कक्ष तक जाने हेतु सुगमता हो। परन्तु आज निरीक्षण के दौरान गेट के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं पायी गयी जिलाधिकारी द्वारा चैम्बर में 02 कर्मचारी मय स्ट्रेचर के साथ उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिये।
थाना दोहरीघाट – 02 शराब तस्कर गिरफ्तार, 131 लीटर अवैध कच्ची शराब व मिलावटी सामग्री बरामद-
मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में अवैध कारोबार/कारोबारियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.07.19 को थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर फरसरा खुर्द से धर्मदेव उरावं पुत्र फुलवां उराव निवासी गोरांग थाना विशुनपुर जनपद गुमला, फुलवीर उरावं पुत्र चौथा उरावं निवासी बाघानवा टोली थाना लोहरदंगा जनपद लोहरदंगा(झारखण्ड) के कब्जे से 131 लीटर अवैध कच्ची शराब व मिलावटी सामग्री( यूरिया 04 किग्रा, फिटकरी 05 किग्रा, नमक 07 किग्रा व नौसादर 03 किग्रा) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरूध्द मु0अ0सं0331/19 धारा 272,273 भादवि व 60/63/60ए आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।
थाना दक्षिणटोला – 01 किलो 600 ग्राम नाजायज गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
मऊ। थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा दिनांक 26.07.19 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान हक्कीतपुरा से पप्पू राम पुत्र मिठ्ठू राम निवासी हक्कीमतपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ के कब्जे से 01 किलो 600 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 134/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…