Categories: Mau

रेलवे आरक्षित ई -टिकट की कालाबजारी में दो गिरफ्तार

कमलेश कुमार

अदरी(मऊ)महानिदेशक रेसुब एके श्रीवास्तव व मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी ऋषि पांडेय के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों इंदारा बाजार स्थित दीपक साइबर कैफे में छापेमार कार्रवाई कर आरक्षित ई-टिकटों की कालाबाजारी के विरुद्ध मेगा अभियान चलाया है। सोमवार को आरपीएफ निरीक्षक सुधीर कुमार राय ने टीम के साथ इंदारा बाजार से एक साइबर को पकड़ा।
रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी पर फर्जी पर्सनल यूजर आईडी बनाकर नियमों के विरुद्ध आरक्षित ई-टिकट बनाकर बेचते एक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से दिल्ली, जयपुर, आनंद विहार, मुंबई सहित अन्य कई स्थानों के लगभग कुल कीमती 18 हजार 6 सौ 88 रुपये के कुल 17 अवैध ई-टिकट बरामद हुए। टीम को मौके से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल, की बोर्ड, माउस बरामद किया। पूछताछ में आरोपी दुकान संचालक ने अपना दीपक कुमार पुत्र अनिल गुप्ता निवासी स्टेशन रोड़ वर्ड 5 अदरी नगर पंचायत बताया। ग्राहकों से प्रति टिकट पर वास्तविक मूल्य से 200 से 400 रुपये अधिक लेता था। दुकान स्वामी के विरुद्ध रेलवे अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं कोतवाली नगर क्षेत्र के भीटी मोहल्ले से विक्की मद्धेशिया को गिरफ्तार कर 60 हजार 4 सौ 19 रुपये के 8 टिकट बरामद किए गए। गिरफ्तार युवकों को रेलवे के संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक डीके राय, इंदारा प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राय, कांस्टेबल रामकृपाल यादव, अवध विहारी, जसवंत सिंह, आदि थे।

aftab farooqui

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

14 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

14 hours ago