आगामी त्योहारों के मद्देनज़र मऊ पुलिस ने माक ड्रिल
मऊ आगामी त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व में जनपद मऊ पुलिस द्वारा माक ड्रिल किया गया जिसमें जनपद के प्रत्येक थानों से प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को 18-18 पुलिसकर्मियों की टीम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाइन के पुलिस कर्मचारियों को दंगा नियन्त्रण उपकरणों को लेकर निर्धारित स्थान पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया था
बालिका सुरक्षा अभियान में 10 स्कूल/कालेजों में 4323 छात्राओं को किया गया जागरुक-
मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में जुलाई माह दिनांक 01.07.19 से 31.07.19 तक चलाये जा रहे बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.07.19 को जनपद के 10 थानों की पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रार्न्तगत स्कूलों/कालेजों में प्रशिक्षित किया गया.
कप्तान का हुआ आदेश तो जमकर चला वाहन चेकिंग अभियान
मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में दिनांक 23.07.2019 सायंकाल 19ः30 बजे से 22ः30 बजे तक पूरे जनपद में संदिग्ध चारपहिया/दोपहिया वाहनों/व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में कुल 1543 वाहनों को चेक,138 वाहनों का चालान, 38 वाहनों से 37,500 रुपये जुर्माना व 28 वाहनों को सीज किया गया। जिसमें थाना घोसी पुलिस द्वारा 105 वाहनों को चेक, 11 वाहनों का चालान, 06 वाहनों से 3200 का जुर्माना, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा 75 वाहनों को चेक, 02 वाहनों का चालान किया गया,
इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 195 वाहन चेक, 25 वाहनों का चालान, 12 वाहनों से 3000 रुपये जुर्माना व 05 वाहन सीज, थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा 171 वाहन चेक, 10 वाहनों का चालान, 06 वाहन से 3000 जुर्माना, थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा 147 वाहन चेक, 12 वाहनों का चालान, 05 वाहन से 2000 जुर्माना व 01 वाहन सीज एवं यातायात पुलिस द्वारा 80 वाहन चेक तथा 05 वाहनों को सीज किया गया।
किसान सम्मान निधि योजना की वीडियो कान्फ्रेंसिंग हुई संपन्न
मऊ : प्रधानमंत्री (पी0एम0) किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत दिनांक 22-07-2019 को सम्पन्न वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में जनपद के जीन किसानों का अबतक पी0एम0 पोर्टल पर पंजीकरण नहीं हुआ है, उन कृषकों को सूचित किया जाता है कि पी0एम0 किसान सम्मान पोर्टल पर कृषकों का अभिलेख प्राप्त करने हेतु जनपद के समस्त विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर दिनांक 25 एवं 26 जुलाई 2019 को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप में संबंन्धित कृषक आवश्यक अभिलेख यथा- आधारकार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी की स्पष्ट छायाप्रति, तथा घोषण़ा पत्र जमा करेंगे। प्रभारी, राजकीय कृषि बीज भण्डार व उनके सहयोगी कर्मचारियों द्वारा कृषकों का अभिलेख जमा किया जायेगा एवं एक पंजिका में अंकित करते हुए अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
आज नंदी होंगे शहर में
मऊ – मंत्री स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन विभाग एवं प्रभारी मंत्री मऊ (नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नन्दी‘‘) द्वारा दिनांक 29-07-2019 को अपरान्ह 01ः00 बजे विकास खण्ड कार्यालय बडरांव के सभागार में विकास कार्याें एवं कानून व्यवस्था और विभिन्न प्रकरणों के संदर्भ में प्रेषित पत्रो की समीक्षा बैठक की जायेगी।
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त, अपराधियों पर लगी लगाम
मऊ – उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ कर जनमानस में सुरक्षा की भावना पैदा करना और अपराधियों के अन्दर कानून के भय का वातावरण व्याप्त करना उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख नीति है। इसके कारण लोगों में सुरक्षा की भावना का व्यापक संचार हुआ है। वैश्विक आतंकवाद, नक्सलवाद के इस दौर में प्रदेश पुलिस को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। विषम परिस्थितियों में भी प्रदेश पुलिस नेे अपने सीमित संसाधनों, कठोर परिश्रम, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा से नक्सलियों, आतंकवादियो, असामाजिक एव समाज विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर सतत् प्रभावी नियंत्रण कायम रखा है।
प्रदेश की जनता को एक सुरक्षित परिवेश प्रदान कर साम्प्रदायिक एवं जातिगत सौहार्द्र्र कायम रखा गया हैं। सम्पूर्ण प्रदेश दंगा मुक्त रहा है। संगठित एवं पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही से अपराधियों ने अपनी जमानत तुड़वाकर जेल का रूख किया है। अपराधों पर पूर्ण नियन्त्रण से प्रदेश में विकास का माहौल बना है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है, सभी प्रमुख त्यौहार, मेले आदि सकुशल सम्पन्न हुए हैं। सोशल मीडिया की सक्रियता से भी अपराधों पर नियंत्रण लगा है तथा पुलिस की छवि उज्जवल हुई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधियों के विरूद्ध जीरो टालरेन्स की नीति के तहत प्रदेश पुलिस की प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही का ही परिणाम है कि प्रदेश में 20 मार्च 2017 से 15 मई 2019 तक कुल 15,170 अपराधी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर अथवा स्वयं जमानत निरस्त कराकर जेल चले गये है। पुलिस व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कर उसमें सुधार के सुझाव देने एवं पुलिस के आधुनिकीकरण एवं सुदृढीकरण हेतु शासन द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आधुनिकीकरण एवं सुदृढीकरण आयोग का गठन किया गया है।
वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 27 मई 2019 तक पुलिस व अपराधियों के बीच विभिन्न अवसरों पर कुल 3896 मुठभेड़ हुई जिससे 8904 अपराधी गिरफ्तार किये गये, 1154 घायल हुए, 76 अपराधी पुलिस की आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में मारे गये। पुलिस कार्यवाही के दौरान उक्त अवधि से 05 जवान अदभुत शौर्य का प्रदर्शन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए तथा 642 पुलिसकर्मी घायल हुए। एन०एस0ए0 में 406 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कीे गई है। जून 2017, से मई 2019 तक प्रदेश पुलिस द्वारा फूट पेट्रोलिंग से 1,51,74,034 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए 4,33,383 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर 1,69,837 अभियोग पंजीकृत कराये गये तथा संलिप्त 232404 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
संगठित अपराध के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की प्रतिबद्धता के क्रम में सरकार द्वारा यूपीकोका (उत्तर प्रदेश कन्ट्रोल आॅफ आर्गनाइज्ड क्राइम) बिल विधान मण्डल के दोनों सदनों से पारित कराया गया तथा भारत सरकार को अनुमोदनार्थ प्रेषित किया गया। वर्ष 2018 मे विगत वर्षों की तुलना में साम्प्रदायिक/तनाव की घटनाओं में 66 प्रतिशत जातिगत तनाव संघर्ष की घटनाओं में 60 प्रतिशत तथा की धर्म परिवर्तन की घटनाओं में लगभग 45 प्रतिशत की कमी आयी है। दिनांक 16.03.2017 से 15.05.2019 तक में वर्ष 2018/17/16 के सापेक्ष वर्ष 2019/18/17 में प्रदेश में डकैती में 25.29 प्रतिशत लूट में 15.24 प्रतिशत, हत्या में 8.42 प्रतिशत रोड-होल्डप में 100 प्रतिशत फिरौती हेतु अपहरण में 10.75 प्रतिशत, बलात्कार की घटनाओं में भी कमी आयी है। अपराधों को शत-प्रतिशत दर्ज करने के लिए जनपदों को सख्त निर्दश दिय गये है तथा इस उद्देश्य से पहली वार पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एफ0आई0आर0 काउण्टर खोले गये हैं। दिनांक 01.01.2019 से 30.04.2019 तक प्रदेश पुलिस द्वारा 1813 दो पहिया व 233 चार पहिया वाहन एवं 54 भारी वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
प्रदेश पुलिस की सक्रियता कें फलस्वरूप दिनाक 01.01.19 से 15.05.2019 तक 48 अभियुक्तों का गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 अपहृतों को सकुशल मुक्त कराने में सफलता प्राप्त की गयी है। प्रदेश पुलिस द्वारा वर्ष 2018 में 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 लाख 62 हजार रूपये की भारतीय जाली मुद्रा प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की गयी।
प्रदेश पुलिस नक्सलवादी/माओवादी गतिविधियों पर समुचित ढंग से नियन्त्रण पाने में सफल रही हैं। नक्सली घटनाओँ के नियन्त्रण हेतु पड़ोसी राज्यों बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश से सामन्जस्य बनाया गया है। माओवादी गतिविधियों पर प्रदेश पुलिस द्वारा पर्याप्त नियन्त्रण रखते हुए सीमावर्ती देश नेपाल में माओवादी गतिविधियों पर कडी एवं पैनी नजर रखी जा रही है। कावड़ यात्रा, बकरीद, दुर्गापूजा एवं दशहरा, मोहर्रम, दीपावलीं, बारावफात, चेहल्लुम, अयोध्या में आयोजित धर्मसभा इत्यादि त्योहार एव धार्मिक कार्यकम प्रदेश पुलिस की अचूक सुरक्षा व्यवस्था से अभूतपूर्व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुये। प्रदेश में सामाजिक समरसता के प्रतीक महत्वपूर्ण मेलों यथा प्रयागराज कुम्भ, नौचन्दी मेला मेरठ, गढ मुक्त्तेश्वर मेला गाजियाबाद कार्तिक पूर्णिमा मेला, अयोध्या तथा तिवारी मेला अमरोहा सुदृढ पुलिस व्यवस्था एवं व्यापक प्रबन्ध के फलस्वरूप शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुये।
दिनांक 16.03.17 से 15.05.19 तक की अवधि में विगत पुलिस द्वारा अवैध आग्नेयास्त्र के विरूद्ध कृत कार्यवाही में फैक्ट्री निर्मित बन्दूक 276, पिस्टल 257, रिवाल्वर 145, रायफल 176 एके 47/56-03 एस0एल0आर-02 स्टेन/कार्बाइन-05, हैण्ड ग्रेनेड-04 बम-8 टीएमसी-03 कारतूस 82153 व डेटोनेटर 9965 एवं देशी निर्मित बन्दूक 448, पिस्टल 42390 रिवाल्वर 1755 रायफल 344 स्टेनगन/कार्बाइन 10, कारतूस 460 बम 2935 टीएमसी-07 व शस्त्र फैक्ट्री 558 बरामद करते हुए अपराधियों , अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की गई है।
जनपद मऊ में आई0पी0सी0 धारा के अन्तर्गत में 2018-19 में कुल 1575 गिरफ्तारी हुई एवं आई0पी0सी0 धारा के अन्तर्गत 2019-20 में अबतक कुल 900 गिरफ्तारी हो चुकी है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…