Categories: NationalSpecial

देखे वायरल वीडियो –  यूपी में बाघिन हुई मॉब लिंचिंग, ग्रामीणों ने लाठी से पीट- पीटकर मार डाला

हरमेश भाटिया

बरेली. उत्तर प्रदेश में अभी तक इंसान ही मोब लीचिंग के शिकार हो रहे थे। मगर अब बात इंसानी हद को पार करते हुवे बेजुबान जानवरों तक पहुच गई है। इस भीड़ तंत्र ने इस बार एक बाघिन को लाठियों से पीट पीट कर अधमरा कर दिया। रात भर बाघिन वही पड़ी कराहती रही और बेलौस वन विभाग इसकी फिक्र न करके नर्म मुलायम बिस्तर में सोता रहा। सुबह तड़प कर बाघिन ने अंततः प्राण त्याग दिये।

सुबह जब बाघिन तड़प कर मर गई और उसका वीडियो वायरल होने लगा। इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर स्थानीय प्रशासन की खिचाई से नींद से जागे वन विभाग ने अज्ञात लोगो के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया है। वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह भीड़ लाठियों से बाघिन को घेर कर मार रही है। यही नही वीडियो बनाने वाले शख्स ने वीडियो के साथ रनिंग कमेंट्री भी किया है। जिसमे आरोप लगाया जा रहा है कि कथित रूप से बाघिन ने कुछ ग्रामीणों पर हमला कर दिया था जिससे ग्रामीणों ने उत्तेजित होकर यह घटना को अंजाम दे बैठे। यही नही वायरल वीडियो में इस बात का भी तस्किरा है कि मौके पर डायल 100 के सिपाही आये हुवे है। मगर वीडियो में पुलिस कर्मी कही नज़र नही आ रहे है।

बताया जा रहा है कि घटना पीलीभीत के मतैना गांव की है। जानकारी के अनुसार, बाघिन ने फील्ड में काम कर रहे एक शख्स पर कथित रूप से हमला कर दिया था। इसके बाद बाघिन ने अन्य लोगों पर भी कथित रूप से हमला करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि बुधवार को खेत में काम कर रहे लोगों पर बाघिन ने कथित रूप से हमला कर दिया था। हालांकि कुछ लोग भाग भी गए, लेकिन उसके बावजूद भी बाघिन के हमला करने से 9 लोग घायल हुवे बताये जा रहे है।

वही घटना के सम्बन्ध में जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि बाघिन ने कुछ लोगों पर हमला किया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। बाद में, लोगों ने बाघिन को पीट- पीटकर मार डाला। हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हमें कुछ वीडियो भी मिले हैं जिसमें कई लोग बाघिन पर हमला कर रहे हैं। हम एफआईआर दर्ज करेंगे। जानकारी के अनुसार, वन विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नोट – वायरल वीडियो की सत्यता को PNN24 न्यूज़ प्रमाणित नही करता है.

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

18 mins ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

25 mins ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

39 mins ago