Categories: National

फिर सवालो और विवादों में आया एनआरसी, मसौदे में नहीं था नाम तो भाजपा नेता “विदेशी” घोषित

तारिक जकी

गुवाहाटी: एनआरसी लगातार विवादों में घिरता रहा था। पहले सेना के एक रिटायर्ड आफिसर और वीरता पुरुस्कार विजेता के विदेशी नागरिक घोषित किये जाने पर चर्चा का केंद्र बना और लगातार आलोचनाओ का शिकार होना पड़ा। अब नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी को लेकर एक बार फिर सवालों को उठाया जा रहा है। इसका कारण है कि असम के एक वरिष्ठ भाजपा नेता पवन कुमार राठी को ‘विदेशी नागरिक’ घोषित कर दिया गया है। द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान से आने वाले 56 साल के पवन कुमार राठी को अपडेट किए जा रहे राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) के मसौदे में नाम न होने के बाद ‘विदेशी’ घोषित किया गया।

पवन का नाम जुलाई 2018 में प्रकाशित एनआरसी के मसौदे में नहीं था,  इसके बाद 26 जून को प्रकाशित हुई एडिशनल एक्सक्लूशन लिस्ट में उनका नाम आया। पवन ने मीडिया को बताया कि आज़ादी से पहले उनका परिवार राजस्थान के बीकानेर जिले से आकर दक्षिण असम के सिलचर में बसा था। उन्होंने बताया कि मैं चार भाई-बहनों में सबसे छोटा हूं, मेरा जन्म सिलचर में 1963 में हुआ था। ऐसे में एनआरसी अधिकारियों की तरफ से 1 जुलाई को मिला नोटिस चौंकाने वाला था।

सिलचर में भाजपा के स्थानीय बूथ के अध्यक्ष पवन कुमार राठी पार्टी के टिकट पर स्थानीय चुनाव में खड़े हो चुके हैं। जब उनके परिवार को को उनके ‘विदेशी नागरिक’ घोषित होने का नोटिस मिला, तब वे दिल्ली में थे। उन्होंने बताया कि मैं जितने मिल सके उतने दस्तावेजों की प्रतियां लेने बीकानेर के कालू में अपने पैतृक घर गया था, उन पर ग्राम पंचायत के से दस्तखत करवाए और लौटकर 5 जुलाई को स्थानीय एनआरसी ऑफिस में हुई सुनवाई में शामिल हुआ। उनका दावा है कि पंचायत के सदस्य भी यह जानकर आश्चर्यचकित थे कि किसी मारवाड़ी को विदेशी कैसे घोषित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि समेत करीब 40 दस्तावेज दिए थे। एनआरसी अधिकारियों का कहना है कि कोई गलती हुई है।

pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर की सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा हेतु मांगी माफ़ी

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर…

13 hours ago

महाराष्ट्र के मंत्री ने केरल को बताया ‘मिनी पाकिस्तान’, विपक्ष हुआ सरकार पर हमलावर

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में मत्स्य पालन और बंदरगाह मामलों के मंत्री नितेश राणे ने…

14 hours ago

सम्भल हिंसा में मृतकों के परिजनों को सपा प्रतिनिधिमंडल ने दिया 5-5 लाख की सहायता राशि

आदिल अहमद डेस्क: समाजवादी पार्टी के विधायकों और सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को…

17 hours ago