अनिल कुमार
पटना. राजधानी पटना से चंद किलोमीटर की दूरी पर विक्रम प्रखंड स्थित है, जहां पिछले कुछ महीनों से रंगदारो ने टोकरी में फल बेचने वाले से लेकर बड़े व्यवसायी तक से रंगदारी वसूलने की कोशिश की है।
सोमवार को विक्रम थाना रोड स्थित फोटो स्टेट दुकानदार आकाश जायसवाल से दो रंगदारो ने दुकान पर पहुंच कर पिस्तौल दिखाकर दो लाख रुपए की मांग की है। दो लाख रुपए मात्र पांच दिनों के अंदर देने को कहा गया है। रंगदारी मांगने वाले एक व्यक्ति को फोटो दुकानदार पहले से जानता भी है। पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पाण्डेय इस केस की जांच कर रहे हैं तथा इस रंगदारी मांगने की घटना में पुरानी दुश्मनी की भी बात सामने आ रही है।
इस दरम्यान दो महीने पहले एक छोटे दुकानदार संतोष कुमार सिंह की दुकान पर ही हत्या कर दी थी। इस हत्या के चंद घंटों के बाद पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पाण्डेय ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य हत्यारा गोलू को पकड़ लिया। गोलू उस समय सोन नदी पार करके भोजपुर जिले के तरफ भागने की कोशिश में था। इस हत्याकांड में पंद्रह और लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जिसमें अधिकतर नाबालिग लड़के शामिल हैं।
गौतलब है कि पटना पश्चिमी क्षेत्र खासकर नौबतपुर, बिहटा,विक्रम एवं पालीगंज में रंगदारी मांगने की प्रतिस्पर्धा मच गई है। इसमें महाकाल गैंग,बापजी गैंग,गुलाब गैंग, मनोज माणिक गैंग प्रमुख है। जिनके अंदर कितने नाबालिग बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। विक्रम में “बापजी” गैंग काफी सक्रिय है। इस गैंग में सभी जातियों के लड़के शामिल हैं। कुछ दिनों पहले विक्रम बाजार में स्थित लेडी फैंसी वस्त्रालय के मालिक से डेढ़ लाख रुपए की मांग एक राजद नेता ने की थी जब उसकी गिरफ्तारी हुई तो उसके सोशल मीडिया एकाउंट में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थय मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ फेसबुक एकाउंट में फोटो था। मृणाल यादव फिलहाल जेल में हैं।
विक्रम बाजार में आए दिन रंगदारी मांगने के कारण व्यवसाई वर्ग आतंकित हैं और ऐसे में भय का माहौल बना हुआ है। आये दिन व्यवसाई वर्ग को बापजी गैंग से रंगदारी मांगी जा रही है,चाहे वो बड़े व्यापारी या छोटे दुकानदार हो। रंगदारी मांगने वाले पांच हजार रूपया भी रंगदारी के तौर पर मांगते हैं। इस सिलसिले में विक्रम थाना क्षेत्र के गोरखरी गांव के रहने वाले हरेंद्र सिंह ने पिछले कुछ दिनों से दुकानदारों से रंगदारी मांग कर भय का माहौल बना दिया था पर पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पाण्डेय ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए हरेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखें हुए थे।
हरेंद्र सिंह बाबा बर्फानी के दर्शन करने अमरनाथ यात्रा पर चले गए थे और वहां से लौटने के क्रम में मोबाइल नंबर के ट्रैक करते हुए पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पाण्डेय ने अर्चना एक्सप्रेस से पटना आने के क्रम में दानापुर स्टेशन पर उतरते ही धर दबोचा। हरेंद्र सिंह बापजी गैंग का किंगपिन माना जाता है।उस पर पत्नी की हत्या के अलावा करीब आधा दर्जन केस दर्ज है।
विक्रम से सटे पालीगंज बाजार की भी स्थिति रंगदारी मांगने के कारण दुकानदारों में भय व्याप्त है। यहां पर एक आलू व्यवसाई अशोक कुमार गुप्ता को रंगदारी नहीं देने के एवज में गोली मार दी गई थी। उसके बाद भी रंगदारी नहीं मिलने पर विगत 27 मई को जख्मी अशोक कुमार गुप्ता के भाई दिलीप कुमार गुप्ता से एक शातिर अपराधी ने फोन पर पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग कर पालीगंज व्यवसाई वर्ग में भय व्याप्त कर दिया। पर पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पाण्डेय ने काफी मेहनत कर तैंतीस दिन के अनुसंधान में इस शातिर अपराधी को पालीगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव से धर दबोचा। इस पूरे पालीगंज अनुमंडल में पुलिस के सजगता के बाबजूद रंगदारो का बोलबाला बना हुआ है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…