अनिल कुमार
रांची: बाइक चोरी के शक में बेरहमी से भीड़ तंत्र द्वारा कथित रूप से ज़बरदस्ती जय श्री राम का नारा लगवा कर पीट पीट कर उसको अधमरा कर दिया गया था। उसके बाद उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने भी उसकी एक न सुनी और उसका इलाज करवाने के बजाये उसको बाइक चोरी के मामले में जेल भेज दिया। जहा उसकी तबियत बिगड़ने पर उसको इलाज हेतु अस्पताल लाया गया और दौरान इलाज उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत ने देश में एक सनसनी फैला दिया था। वीडियो वायरल हुआ और फिर पुलिस एक्शन मोड़ में आई और उसकी पिटाई करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
आपको याद होगा कि पिछले महीने बाइक चोरी में हाथ होने की आशंका के चलते लोगों के एक समूह ने अंसारी को पीटा और उनसे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहा था। घटनास्थल से उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गए थे, जिन्हें पुलिस अभी तक खोज नहीं पाई है। पुलिस ही नही उसके परिवार वाले भी दोनों युवको को तलाश रहे है। मगर उन दोनों का आज तक पता नही चला है। मालूम नही उनको ज़मीन निगल गई है या फिर आसमान खा गया है। या फिर पुलिस उनकी तलाश ही नही करना चाहती है।
बताते चले कि मारपीट की घटना के एक हफ्ते बाद तबरेज़ अंसारी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। उसकी हत्या के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट दो दिन पहले सरायकेला पुलिस को सौंपी गई। पुलिस के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा है कि जांच के दौरान यह पाया गया है कि तबरेज अंसारी को बचाने के लिए दो थानों के प्रभारी अधिकारी ने समय पर प्रतिक्रिया नहीं दी।
आईएएनएस का दावा है कि उसके सूत्र ने बताया है कि स्थानीय ग्राम प्रधान ने पुलिस को घटना के बारे में देर रात 2 बजे सूचित किया, लेकिन वे 6 बजे घटनास्थल पर पहुंचे।जिन डॉक्टरों ने तबरेज का इलाज किया, उन्होंने ठीक से नहीं जांचा। एक्स-रे रिपोर्ट में उसकी सर की हड्डी टूटी हुई पाई गई। लेकिन ब्रेन हैमरेज के लिए उनका इलाज नहीं किया गया। उसे जेल भेज दिया गया। (इनपुट – साभार आईएएनएस)
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…