Categories: Crime

प्रयागराज पुलिस पर फेक एनकाउंटर का लगा आरोप, पुलिस द्वारा वायरल फोटो में बिना ट्रिगर का कट्टा दिखा बदमाश के हाथो में, मामले की जाँच का हुआ आदेश

तारिक खान

प्रयागराज :- उत्तर प्रदेश पुलिस पर एक बड़ा आरोप एक एनकाउंटर को लेकर लग रहा है। ये आरोप ख़ास तौर पुलिस के खुद वायरल किये हुवे फोटो के आधार पर लगना शुरू हुआ है। एक फेक एनकाउंटर का आरोप पुलिस पर लग है, जिसके सम्बन्ध में कहा जा रहा है कि बदमाश के हाथो में जो कट्टा दिखा कर पुलिस एनकाउंटर किये है उस कट्टे में ट्रिगर ही नही है। जबकि पुलिस का दावा है कि बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग किया था। अब यही फोटो पुलिस के लिए खुद मुसीबत बना हुआ है।

मामला प्रयागराज जिले से सम्बंधित है। प्रयागराज में एक कथित बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ को लेकर अब पुलिस विवादों में घिर गई है। मुठभेड़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। जिसके बाद यूपी पुलिस का मजाक भी उड़ाया जा रहा है। दरअसल, मुठभेड़ की तस्वीर में बदमाश के हाथ में जो तमंचा दिखायी देर रहा है उसमें ट्रिगर ही नहीं है। इस बीच मामला संज्ञान में आने पर डीआईजी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद की तस्वीर जारी की है। ये तस्वीर उस वक्त की है, जब गोली लगने से घायल बदमाश के इश्तियाक के पैर से बहते हुए खून को रोकने के लिए पुलिस ने कपड़ा बांध दिया जबकि उस वक्त भी इश्तियाक के हाथ में वह तमंचा मौजूद है, जिससे उसने पुलिस पर फायर किया था। बदमाश के हाथ में जो तमंचा दिख रहा है, उसमें ट्रिगर कहीं नजर ही नहीं आ रहा है। ऐसे में अब लोग यह सवाल कर रहे हैं कि बदमाश ने आखिरकार बिना ट्रिगर वाले तमंचे से पुलिस पर फायर कैसे कर दिया।

वहीं, आरोपी इश्तियाक ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया है। परिवारवालों का कहना है कि पुलिस उसे आधी रात को घर से उठाकर ले गई और आंख पर पट्टी बांधने के बाद उसे गोली मार दी। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने और सवाल उठने के बाद अब डीआईजी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने साफतौर पर कहा है कि जांच में अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा जारी इस तस्वीर का मज़ाक बनाने वालो की भी कमी नही नज़र आ रही है। एक यूज़र्स ने तो यहाँ तक लिख डाला कि मुह से ठाए ठये करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस अब बिना ट्रिगर के कट्टे से अगर गोली चलवा देती है तो कोई बड़ी बात नही है। बहरहाल मामले में जांच का आदेश होने के बाद इस कथित मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम फिलहाल अपनी सफाई देने की तैयारी कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

14 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

14 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

14 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago