Categories: National

उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार अपराध नही रोक पा रही, मुझे पीड़ित परिवार से मिलने से रोक रही है – प्रियंका गांधी वाड्रा

तारिक आज़मी / ए जावेद

मिर्जापुर: आज शुक्रवार को कांगेस महासचिव प्रियंका गांधी को मिर्जापुर जिला प्रशासन ने सोनभद्र जाते समय हिरासत में ले लिया गया। प्रियंका सोनभद्र में हुए नरसंहार के पीड़ितों से मिलने उनके गांव जा रही थीं। प्रियंका और वाराणसी से लोकसभा उम्मीदवार रहे अजय राय को मिर्जापुर सीमा के करीब नारायणपुर में हिरासत में लेकर चुनार किले में स्थित सरकारी गेस्ट हाउस ले जाया गया। इस दौरान कांग्रेस के वाराणसी से सांसद प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक अजय राय के साथ गए कांग्रेस नेता राघवेन्द्र चौबे, सीता राम केसरी आदि को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इस दौरान अजय राय और पुलिस प्रशासन के बीच जमकर गरमा गर्म बहस भी हुई।

हालांकि प्रियंका को हिरासत में लिए जाने की खबरों का पुलिस ने बाद में खंडन किया है। दूसरी तरफ हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी के तेवर और तेज हो गए, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से बीजेपी और योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ड्यूटी है अपराधियों को पकड़ना, मेरा कर्तव्य है अपराध से पीड़ित लोगों के पक्ष में खड़े होना। बीजेपी अपराध रोकने में नाकामयाब है मगर मुझे मेरा कर्तव्य करने से रोक रही है। उन्होंने लिखा कि मुझे पीड़ितों के समर्थन में खड़े होने से कोई नहीं रोक सकता। कृप्या अपराध रोकिए।

प्रियंका गांधी को पुलिस द्वारा रोके जाने का विरोध राहुल गांधी ने भी किया। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को उस वक्त “गैरकानूनी रूप से गिरफ्तार” किया गया जब वह सोनभद्र जिले में हुए खूनी संघर्ष के पीड़ितों से मिलने जा रही थीं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “सत्ता का मनमाना इस्तेमाल” उनकी बढ़ती असुरक्षा को उजागर करता है।

वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी इस पर प्रतिक्रिया देखने को मिली। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए योगी सरकार पर निशाना साधा गया। खास बात ये रही कि इस ट्वीट में योगी आदित्यनाथ के असली नाम का इस्तेमाल किया गया। यहां योगी सरकार को अजय सिंह बिष्ट सरकार से संबोधित करते हुए कांग्रेस ने लिखा कि यूपी की अजय सिंह बिष्ट सरकार द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सोनभद्र जाने से जबरन रोकना लोकशाही का अपमान है। बगैर लिखित आदेश और संविधान की मूल भावना के विपरित अजय सिंह बिष्ट सरकार का यह कदम तानाशाही को दर्शाता है। कांग्रेस ने लिखा कि हम पीड़ितो को न्याय दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और बीजेपी सरकार ने ओछे हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं।

pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

3 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

3 hours ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

20 hours ago