Categories: UP

कांवरियों की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी ने तैनात किये मजिस्ट्रेट

गौरव जैन

रामपुर – जिलाधिकारी  आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवभक्तों द्वारा अधिक संख्या में कॉवड बृजघाट, गढ़मुक्तेश्वर, राजघाट एवं हरिद्वार से पद यात्रा कर जनपद के प्रमुख मंदिरों पंजाबनगर, भमरौआ, रठौंड़ा एवं अन्य मंदिरों पर चढ़ाई जाती हैं। श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को एक दिन पूर्व से ही कांवडियों/श्रद्धालुओं की काफी भीड़ कोसी पुल, सी0आर0पी0एफ0 चुंगी, नये रोडवेज, रेलवे स्टेशन, ज्वालानगर, अजीतपुर एवं समस्त मंदिर परिसर में होती हैं।

      जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई हैं, जिसके तहत उप जिला मजिस्ट्रेट सदर पीपी तिवारी के साथ डीसी मनरेगा  प्रभुदयाल भमरौआ मंदिर पर, तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार एवं नायव तहसीलदार सदर क्रष्ण गोपाल मिश्रा को पंजाबनगर मंदिर पर, तहसीलदार मिलक  विमल कुमार शुक्ला एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुशील कुमार को रठौंड़ा मंदिर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात किया गया हैं। इसी प्रकार जिला समाज कल्याण अधिकारी  जयभूषण श्रीवास को कोसी पुल से अम्बेडकर पार्क तक, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को अम्बेडकर पार्क से ग्राम पनवडि़या तक, जिला कृषि अधिकारी चन्द्रगुप्त सागर को कोसी पुल से पंजाबनगर तक एवं जिला गन्ना अधिकारी हेमराज सिंह को धमोरा चौराहे से रठौंड़ा मंदिर तक शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात किया गया हैं।

      उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मजिस्ट्रेटों के साथ प्रमुख मंदिरों, स्थानों पर आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार निर्धारित स्थान पर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को भी श्रावण मास में होने वाले पर्वों पर नगर क्षेत्र एवं नेशनल हाईवे पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे तथा अद्यतन स्थिति से उच्चाधिकारियों को समय-समय पर यथास्थिति से सूचित करेंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) को सम्पूर्ण जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

5 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

5 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

6 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

6 hours ago