गौरव जैन
शाहाबाद। जिलाधिकारी रामपुर के आदेशानुसार एस डी एम शाहाबाद ने कल शाहबाद क्षेत्र के प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूलों का निरीक्षण किया निरीक्षण में कई स्कूलों में अनियमितताएं पाई गई। प्राथमिक विद्यालय जयतौली में 210 पंजीकृत छात्रो में से 144 छात्र उपस्थित मिले। जूनियर हाई स्कूल दिव्यानगला में 160 छात्रो में से 65 छात्र ही उपस्थित मिले यहां पर सत्येंद्र नामक अध्यापक अनुपस्थित मिला तथा विधालय की उपस्थिति पंजिका भी नहीं मिली।प्राथमिक विद्यालय मड़ैयान गोर में 82 छात्रो में से 41 छात्र उपस्थित मिले।यंहा शिक्षामित्र मुनीजा तबस्सुम बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई। प्राथमिक विद्यालय मुकुटपुर में 43 छात्र पंजीकृत हैं जिनमें से 30 छात्र उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय मित्तरपुर में 176 छात्रो में से 88 छात्र उपस्थित मिले। जूनियर हाई स्कूल मित्रपुर में 120 छात्रो में से 73 छात्र उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय करनपुर में 42 छात्रो में से 40 छात्र उपस्थित मिले। यंहा विद्यालय में नल के पास पानी भरा हुआ मिला। जूनियर हाई स्कूल बड़ागांव में 101 छात्र पंजीकृत हैं। जिनमें से 40 छात्र ही उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बड़ा गांव में 324 छात्र पंजीकृत हैं जिसमें से 176 छात्र उपस्थित मिले।निरीक्षण किये गए सभी स्कूलों में यूनिफार्म का वितरण नहीं हुआ है। सिर्फ प्राथमिक विद्यालय बड़ा गांव में 10 छात्र सैंपल का यूनिफॉर्म पहने पाए गए। प्राथमिक विद्यालय मित्रपुर में खाना मीनू के अनुसार नहीं पाया गया। एस डी एम दुर्गा शंकर गुप्ता ने अध्यापक सत्येंद्र कुमार कुमार तथा शिक्षामित्र मुनीजा फातिमा के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश किए हैं।
लगातार अनुपस्थित रहने वाला अध्यापक स्कूल की उपस्थिति पंजिका तथा मिड डे मील रजिस्टर रखता हैं अपने साथ
शाहाबाद क्षेत्र के प्राथमिक तथा जूनियर हाई स्कूलों में कल उप जिला अधिकारी दुर्गा शंकर गुप्ता ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण में जूनियर हाई स्कूल दिव्या नगला के अध्यापक सत्येंद्र सिंह अनुपस्थित पाए गए थे। अधिकारी दुर्गा शंकर गुप्ता को ग्राम वासियों ने बताया कि सत्येंद्र सिंह अध्यापक महीने में मात्र एक या दो बार ही स्कूल में उपस्थित होते हैं। विधालय में उपस्थित अनुदेशक से उपस्थित पंजिका मांगने पर अनुदेशक के द्वारा बताया गया की उपस्थिति पंजिका अध्यापक सत्येंद्र सिंह अपने साथ रखते हैं तथा एम डी एम का रजिस्टर भी अपने साथ ही रखते हैं जिससे कोई भी जांच अधिकारी उनके रजिस्टर पर कोई टिप्पणी अंकित ना कर सके। इसको लेकर उप जिलाधिकारी शाहाबाद ने अध्यापक सतेंद्र सिंह के विरुद्ध अनुपस्थित रहने के संबंध में दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की आख्या जिला अधिकारी को भेज दी है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…