गौरव जैन
रामपुर – संसद की अस्थाई स्पीकर रमा देवी के लिए सपा सांसद आज़म खाँ द्वारा की गयी अमर्यादित , असंसदीय व अपमानजक टिपणी पर कांग्रेस नेता आसिम खान ने अपने बयान में कहा कि हम इसकी की निन्दा करते हैं आज़म खाँ को फौरी तौर पर माफ़ी मांगनी चाहिये , दूसरी ओर बीजेपी और संघ से जुड़े लोगो की सोशल मीडिया पर जो नंगता अश्लीलता से परिपूर्ण तस्वीरे और वीडियो वायरल हो रहे हम उसकी भी निंदा करते है। सदन में बैठी बीजेपी की सांसद महिलाएं आज़म खाँ की अश्लील बातों पर बहत गुस्सा कर रही हैं गुस्सा जायज़ भी है, मगर सदन में किसी महिला ने बीजेपी और संघ के नेताओ की इस रासलीला की भी निन्दा की होती तो हम समझते के आप नारी के सम्मान की लड़ाई लड़ रही हैं,अफ़सोस की बात ये है कि इस पर किसी बीजेपी नेता की कोई प्रतिक्रया नही आई। आसिम खान ने कहा जो लोग महिलाओं को खुद भोग विलास की वस्तु समझ रहे है।
उनसे देश की बाक़ी महिलाओं की सुरक्षा की कोई उम्मीद की जा सकती है । क्या देश इन्ही सुरक्षित हाथों में है, जो हाथ महिलाओं को नग्न करने में और उनका चीर हरण करने में व्यस्त है ,देश और समाज को वासना के ऐसे लोभियों से सतर्क रहने की ज़रूरत है। सपा के नेता महिलाओं पर अश्लील ब्यान देते है और बीजेपी के नेता अपनी महिला कार्यकर्ता के साथ अश्लीलता करते है ।
ईदुल अमीन डेस्क: विधानसभा चुनाव होने में अभी दो वर्ष का समय है, लेकिन सपा…
तारिक खान डेस्क: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान के…
तारिक खान डेस्क: सहारनपुर देहात कोतवाली ने हत्या के एक मामले का खुलासा करते हुवे…
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…