गौरव जैन
रामपुर – पुलिस द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनाक 24-07-2019 को थाना मिलक पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान नंगला चौराहे पर ट्रक नम्बर यूपी 22 एटी 2329 को आता देख उसको रोकने का इशारा किया तो उसमें से दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये तथा पुलिस द्वारा चालक हरिबिन्द्र पुत्र बलजीत सिंह निवासी बाबादीप सिंह कालौनी थाना सिहाटा जिला अमृतसर ग्रामीण, पंजाब को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि साहब ट्रक नम्बर यूपी 22 एटी 2329 के डाले में चावलों के पैकटो के बीच में हरियाणा मार्का अग्रेजी शराब की पेटिया छिपाकर अवैध बिक्री करने के लिए हम लोग बिहार राज्य ले जा रहे थे आप पुलिस वालों के डर के कारण शराब मालिक हरमोहन सिंह उर्फ हरमन पुत्र मंजीत सिंह निवासी चकफेरी थाना बिलासपुर हाल पता ग्रीन पार्क गाव डिबडिबा थाना बिलासपुर एवं मेरा साथी चालक मक्खन सिंह पुत्र जयप्रकाश नि0 रामहसिया मोहल्ला थाना नाघा जनपद पटियाला भाग गये है। इस पर थाना पुलिस द्वारा तिरपाल हटाकर निरीक्षण किया गया तो ट्रक के डाले में चावलों के पेकट के बीच में हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब को चावलों के पैकेट में छिपाकर धोखा देने की नियत से छिपाकर रखा गया है। पुलिस द्वारा चावलों के पेकिटों को हटाकर देखा तो उसमे से
रायल चैलेंज की अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का 125 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर कुल 6000 क्वार्टर थे तथा 08 पेटी में कुछ क्वार्टर टुटे हुए थे, रायल चैलेंज की अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का 125 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 24 हाफ कुल 3000 हाफ तथा कुछ हाफ टूटे हुए थे ,रायल स्टग हरियाणा मार्का अग्रेजी शराब 98 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर कुल 4704 क्वार्टर थे तथा कुछ क्वार्टर टुटे हुए थे, रायल स्टग हरियाणा मार्का अग्रेजी शराब 45 पेटी प्रत्येक पेटी में 24 हाफ है ,1080 हाफ तथा कुछ हाफ टूटे हुए है कुल हाफ व क्वार्टर 14784 बरामद हुए।
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 326/19 धारा 63/72 आ0अधि0 व धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को मा0न्यायालय भेजा गया।
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…