विकास राय
गाजीपुर. जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के भांवरकोल ब्लाक अंतर्गत शहीदो के गांव शेरपुर में ग्राम प्रधान मंजू राय(55)वर्ष के निधन पर उनके घर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय.सपा के मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राजेश राय पप्पू एवम रामधारी यादव पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक गाजीपुर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।राजीव राय ने पीड़ित परिवार व ग्रामीणों से चर्चा में कहा की हमें दुख की घड़ी में साहस नहीं खोना चाहिए। क्योंकि सुख-दुख एक दूसरे के पूरक हैं। इसलिए जीवन में कभी भी संकट आने पर भी धैर्य नहीं खोना चाहिए।
इस मौके पर मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा प्रत्याशी एवम वरिष्ठ सपा नेता राजेश राय पप्पू,रामधारी यादव पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक गाजीपुर.मृत्युंजय राय. कमलेश राय शर्मा.विधानसभा क्षेत्र मुहम्मदाबाद सपा सचिव श्याम बहादुर राय,डॉ0आलोक राय, अश्वनी राय,अभिषेक राय, छात्र नेता अंकित राय रिशू,आदि लोगों ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया।इस समय शेरपुर में शोक संवेदना प्रकट करने वाले लोगों के आने का तांता लगा है।
सभी आगन्तुक जय प्रकाश राय से मिलकर उनके भाई प्रेम प्रकाश राय की पत्नी मंजू राय ग्राम प्रधान शेरपुर के निधन पर शोक संवेदना प्रकट कर रहे है।स्व मंजू राय गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद बिधान सभा क्षेत्र की सबसे बडी ग्राम सभा शेरपुर की ग्राम प्रधान थी।मंजू राय शेरपुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति स्व महेंद्र राय की पुत्र बधु थी।स्व महेन्द्र राय शेरपुर ग्राम सभा के 40 वर्ष ग्राम प्रधान रहे वर्ष 1954-1995 उसके बाद उनके पुत्र जयप्रकाश राय का कार्यकाल 5 वर्ष रहा और अब मंजू राय का कार्यकाल चल रहा था।इस परिवार ने अब तक कुल 50 साल इस शहीदी गांव शेरपुर का प्रतिनिधित्व किया है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…