करिश्मा अग्रवाल
भोपाल: मुस्लिम समुदाय के विरुद्ध देश के विभिन्न हिस्सों में होती मोबलीचिंग की घटनाओं का हर तरफ विरोध हो रहा है। मगर घटनाये करने वाले खुद के हाथो में कानून लेने से ज़रा सा भी नही हिचक रहे है। हालात ऐसे होते जा रहे है कि भीड़ खुद इन्साफ करने के लिए खडी हो जाती है। हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ ही रहे है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस प्रकार कि घटनाओ पर कड़े शब्दों में निंदा किया। मगर हालात सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे है। जिस समय प्रधानमंत्री संसद में अपना यह बयान दे रहे थे और ऐसी घटनाओ पर चिंता कर रहे थे उसी समय चलती ट्रेन में कुछ मदरसे के शिक्षको के साथ ऐसी घटना घट रही थी। इस प्रकार की घृणित घटनाओं से पूरा देश ही इसकी निंदा कर रहा है।
इसी बीच अपनी बेबाक पोस्ट के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपने एक बयान से चर्चा फिर शुरू करवा दिया है। उन्होंने कहा है कि वह ऐसा नाम खोज रहे हैं, जो उनकी पहचान को छिपा सके। इसके लिए उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उप सचिव स्तर के अधिकारी नियाज खान ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर चिंता जताते हुए ट्वीट किया है कि वे अपनी पहचान छिपाने के लिए नया नाम ढूंढ रहे हैं।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में विभिन्न संस्थाओं पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि चूंकि कोई भी संस्थान हमें बचाने में सक्षम नहीं है, इसलिए नाम को स्विच करना बेहतर है। नियाज ने आगे लिखा है कि मेरे समुदाय के बॉलीवुड अभिनेताओं को भी अपनी फिल्मों की सुरक्षा के लिए एक नया नाम ढूंढ़ना शुरू करना चाहिए। अब तो टॉप स्टार्स की फिल्में भी फ्लॉप होने लगी हैं। उन्हें इसका अर्थ समझना चाहिए।
ऐसा नही है कि ऐसे हालात सिर्फ एक राज्य के है। अचानक इंसान की मानसिकता बदलती जा रही है। कुछ ऐसी भी ओछी मानसिकता के लोग है जो हर हुमायु से इस बात का जवाब चाहते है कि दुर्गावती आखिर कैसे हुमायूँ की बहन हो सकती है। इंसाफ के पैमाने को कुछ मज़हब के तराजू पर भी तौलते दिखाई दे रहे है। कही न कही ऐसी हालात कलम के साथ भी है जब कलम को अपने लफ्जों की पैरवी करना पड़ रहा है। समाज के संभ्रांत लोगो को ऐसे हालत से समाज को उबारने के लिए आगे आना होगा।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…