तारिक जकी
सूरत. कई जाने लेने के बाद अब टिक-टोक वीडियो ने महिला पुलिस कर्मी की नौकरी ले लिया है. जी हां, गुजरात की महिला पुलिसकर्मी को बुधवार को इसलिए सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि वो पुलिस स्टेशन के अंदर बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस कर रही थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। मेहसाणा जिले के लंगनाज पुलिस स्टेशन में लोक रक्षक दल में तैनात अर्पिता चौधरी नाम की महिला पुलिसकर्मी लॉकअप के सामने डांस करते हुए शॉर्ट वीडियो क्लिप बनाया। सलमान खान की ‘किक’ फिल्म के गाने ‘तू ही तू’ पर डांस करती दिख रही हैं।
डीएसपी मनजीत वनजारा ने संवाददाताओं को बताया कि ”अर्पिता चौधरी ने नियमों का उल्लंघन किया है। वह ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में नहीं थी। दूसरा, वह लंगनाज गांव के पुलिस स्टेशन में अपना वीडियो बना रही थी। पुलिस को खुद अनुशासन का पालन करना चाहिए, जिसे उसने नहीं निभाया और इस वजह से उसे निलंबित कर दिया गया।”
बताते चले कि अर्पिता चौधरी का टिकटॉक अकाउंट है, जिसमें वो काफी एक्टिव रहती हैं। वहां उनके कई वीडियो हैं। @anaa_queen_2117 नाम से उनका यूजर आईडी है। आपको बता दें, कि अर्पिता चौधरी के टिक-टॉक पर 14 हजार से ज्यादा फैन्स हैं। उनके सभी वीडियो को अब तक 55 हजार से ज्याद हर्ट्स मिल चुके हैं। टिक-टॉक पर उन्होंने अपनी प्रोफाइल के कैप्शन पर लिखा है- ‘अभी तो शुरू हुए हैं… पार्टी अभी बाकी है मेरे दोस्त.’
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…