Categories: National

एसएसबी मना रही है करगिल विजय दिवस सप्ताह, शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले

फारुख हुसैन

पलिया कलां (खीरी). 39 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु कारगिल विजय दिवस सप्ताह मना रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 25/07/19 को पलिया स्थित गुरुकुल अकैडमी और सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र एवं छात्राओं को 39 वी वाहिनी की महिला उपनिरीक्षक मनीषा द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कारगिल युद्ध में शहीद हुए हमारे देश के वीरों की वीरता और उनके अदम्य साहस और शौर्य को दिखाया गया कि कैसे हमारे देश के वीरों ने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया।

इसी के साथ साथ छात्र एवं छात्राओं को देश प्रेम एवं निस्वार्थ सेवा भाव के लिए प्रेरित किया गया और मनाए जा रहे विजय दिवस सप्ताह के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर महिला निरीक्षक मनीषा, सहायक उप निरीक्षक सत्य प्रकाश सती, महिला आरक्षी ज्योति कोटनाला एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक गण उपस्थित थे।

कारगिल विजय दिवस, एसएसबी 39 वाहिनी, पलिया द्वारा मनाया जा रहा है करगिल विजय दिवस सप्ताह। सशस्त्र सीमा बल 39 वी वाहिनी पलिया, भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए कारगिल युद्ध में हुई जीत एवं इस युद्ध को जीतने के लिए हमारे जिन वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए 22 से 26 जुलाई तक कारगिल विजय दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 39 वी वाहिनी एसएसबी पलिया द्वारा सीमा क्षेत्रों और पलिया के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करा रही है। 39 वी वाहिनी द्वारा आयोजित कराए जा रहे इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी स्कूलों द्वारा अपना पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

दिनांक 23/07/19 को प्रभारी कमांडेंट 39वी वाहिनी श्री राजीव आहलूवालिया की उपस्थिति में सेंटेंस स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया प्रभारी कमांडेंट 39 वाहिनी के द्वारा छात्र-छात्राओं को इस दिन के महत्व के बारे में बताया गया और देश प्रेम एवं निस्वार्थ सेवा भाव के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि करगिल के अमर शहीद हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहेंगे और इन पंक्तियों के साथ अपने व्याख्यान को समाप्त किया। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा। इस अवसर पर प्रभारी कमांडेंट 39वी वाहिनी द्वारा बताया गया कि दिनांक 26/07/19 को 39 वी वाहिनी द्वारा कारगिल के अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पलिया में एक रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें पलिया और सीमा क्षेत्र के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ साथ सुन्डा, बनकटी ,सुमेरनगर और संपूर्णानगर के स्थानीय नागरिकों द्वारा भी भाग लिया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी कमांडेंट 39 वी वाहिनी श्री राजीव आहलूवालिया, श्री अरविंद कुमार सहायक कमांडेंट, निरीक्षक रामदेव मिर्धा , महिला निरीक्षक पूनम, महिला उपनिरीक्षक मनीषा, सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा एवं सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

बोले पंजाब कांग्रेस प्रमुख ‘जब अटल बिहारी बाजपेयी का स्मारक बन सकता है, तो मनमोहन सिंह का क्यों नही’

तारिक खान डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाए जाने को लेकर…

39 mins ago

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पुरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

आदिल अहमद डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के…

2 hours ago

बीपीएससी परीक्षा पर नीतीश सरकार की आलोचना करते हुवे बोले तेजस्वी यादव ‘पता नही कौन सरकार चला रहा है’

अनिल कुमार पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य…

2 hours ago

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

1 day ago