ए जावेद
हैदराबादः तेलंगाना के कोमराम भीम असिफाबाद जिले के एक गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों के हमले का शिकार हुई महिला वन अधिकारी के खिलाफ अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) उत्पीड़न निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के सिलसिले में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक विधायक के भाई को गिरफ्तार किया गया था।
यह मामला एक आदिवासी महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि महिला वन अधिकारी और उनके साथ आये कर्मियों ने घटना के दिन खेतों में उनके कामकाज के दौरान उनसे गाली-गलौच की थी। पुलिस ने बताया कि वन अधिकारी सी। अनिता और 15 अन्य के खिलाफ एससी-एसटी कानून के तहत शनिवार को मामला दर्ज किया गया।
कागजनगर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सत्यनारायण ने कहा कि कोमरम भीम आसिफाबाद जिले के सरसला गांव की आदिवासी महिला सरोजा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने कहा, ‘हम जब खेतों में काम कर रहे थे तो वे वहां आए। वे हमारी जमीन जोतना चाह रहे थे, जिस पर हमने ऐतराज जताया। हमारे साथ गाली-गलौज की गई और जब हम डरकर खेतों से भाग रहे थे तो हमें जूतों से मारा गया। उन्होंने हमारे खिलाफ जातिसूचक टिप्पणियां की।’
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…