Categories: UP

थरूहाट में जल्द लगेंगे 5 मोबाइल टावर

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी÷ भारत नेपाल सीमा से सटे दुधवा टाइगर रिजर्व में रहने वाली थारू जनजाति भी अब जल्द ही अपने नाते रिश्तेदारों से घर बैठे ही मोबाइल से बातें कर सकेगी क्योंकि अब जल्द ही हर जगह की तरह थरूहाट में भी मोबाइल टावर लगाये जायेगें जिससे जल्द ही नेटवर्क की समस्या से जूझ रहें थारू जनजाति को भी राहत पहुंचेगी।

आपको बता दे कि लखीमपुर खीरी के थारू जनजाति इलाके की मुख्य समस्या मोबाइल नेटवर्क की है जिसमें जंगल में सटे ग्रामों में बसी थारू जनजाति के लिये अभी तक मोबाइल के नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायी थी जिसके चलते वह लोग मोबाइल का इस्तेमाल करने में असमर्थ थे। जिसके लिए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनीत मनार के अथक प्रयासों से वन विभाग एनओसी देने को तैयार हो गया है।

इस बारे में वीनीत मनार ने बताया कि इस बारे में सांसद अजय मिश्र टेनी ने लोकसभा में भी सवाल उठाए थे जिसका नतीजा यह निकला था कि जल्द ही भारत नेपाल सीमा पर बसी थारू जनजाति के लोगों को मोबाइल की सुविधा मिल पाएगी और जिसके लिये भाजपा नेता विनीत मनार ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद को पत्र लिखकर लखीमपुर खीरी की थारू जनजाति इलाके में मोबाइल नेटवर्क ना होने की समस्या बताई साथ ही लखनऊ में दूरसंचार अधिकारियों से व्यक्तिगत मिलकर पचपेड़ा , सूडा, बनगवां, सोनहा आदि जगहों पर मोबाइल टावर हेतु शुरू हो चुके कार्य को तेज गति से कराने का आग्रह भी किया था। मनार हाल में ही वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मिले थे। उन्होंने इलाके की समस्याओं को अनुराग ठाकुर को अवगत कराया।

pnn24.in

Recent Posts