ए जावेद
वाराणसी. चेतगंज थाना क्षेत्र के पानदरीबा चौकी इंचार्ज राजीव कुमार सिंह अपनी विवेचना में लगातार कह रहे थे कि अपहरण का मामला फर्जी है। गुमशुदगी हो सकती है। क्योकि गायब हुवे रमेंद्र अक्सर इसके पहले भी कई बार गायब होकर 4-6 महीनो के बाद वापस आ जाते है। वह खुद से घर से नाराज़ होकर चले जाते है। मगर साहब नही सुनना था तो लोग नहीं सुन रहे थे। अब जब 23 जुलाई को कथित अपहृत बुज़ुर्ग रमेंद्र खुद से वापस आ गए और खुद चलकर चेतगंज थाने पहुच गए तथा बताया कि वह कही किसी के द्वारा अपहृत नही हुवे थे और खुद से शिरडी चले गए थे, तो कल तक हो हल्ला करके हंगामा खड़ा करने वाले लोग आज अचानक मौन व्रत धारण कर लिए है।
मामले में दो सम्प्रदाय का होने से इसमें राजनैतिक रोटिया भी सिकने लगी। कथित अपहृत के पुत्र द्वारा लगातार पुलिस पर राजनैतिक दबाव बनाया जाने लगा कि नामज़द लोगो को विवेचक राजीव कुमार सिंह हिरासत में लेकर जेल भेजे, सूत्रों की माने तो मामले में सांप्रदायिक रंग देने का भी पूरा प्रयास कथित अपहृत के बेटे द्वारा किया गया और चौकी इंचार्ज राजीव कुमार सिंह के ऊपर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का आरोप भी लगने लगा। सूत्र बताते है कि कथित अपहृत के बेटे द्वारा अपनी दूकान किरायदार से खाली करवाने के लिये लम्बी जुगत भी लगाना शुरू कर दिया गया था। यहाँ तक कि मामले में खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताने वाले अमरीश सिंह भोला तक को शामिल किया गया।
अम्बरीश सिंह भोला जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी भी बताये जाते है ने मामले में 4 जून को थाना चेतगंज में धरना भी दे डाला। इस प्रकरण में खूब राजनैतिक रंग दिया गया। कहा जाता है कि नाम में मज़हब तलाशने वालो की कमी नही है तो इस प्रकरण में भी कथित पीड़ित पक्ष के द्वारा नाम में मज़हब की तलाश जमकर किया गया। अमरीश सिंह भोला ने धरना दिया। उनकी मांग थी कि किरायदारो को हिरासत में लिया जाये। मामला सुलझने के बजाये उलझता ही रहा और विवेचक राजीव कुमार सिंह ने लगातार इस बात को साफ़ साफ़ कहा कि मैं निर्दोष की गिरफ़्तारी नही करूँगा। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास भी कई बार शिकायत किया गया।
अंततः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पानदरीबा चौकी इंचार्ज राजीव कुमार सिंह का स्थानांतरण कर डाला। अभी चौकी इंचार्ज राजीव कुमार सिंह द्वारा चार्ज दिया ही गया था कि मात्र दो दिनों बाद ही कथित अपहृत रविन्द्र की वापसी हो जाती है। वापस आने के बाद कथित अपहृत रविन्द्र ने कल रात दिनांक 23 जुलाई को खुद थाना चेतगंज पहुच कर साफ़ साफ़ कहा कि वह अपनी मर्ज़ी से शिरडी गए हुवे थे और उनका कोई अपहरण नही हुआ था। मामला पूरी तरह फर्जी और बेबुनियाद है।
अब सवाल उठता है कि जिस प्रकार से अमरीश सिंह भोला को भी अँधेरे में रख कर मामले में सम्प्रयायिक रूप देते हुवे फर्जी मामले में पहले तो निर्दोष को गिरफ्तार करवाने का प्रयास किया गया। यही नही किरायदार को मासिक उत्पीडित तक होना पड़ा और वह बिना किसी गुनाह को किये ही मामले में आरोपी दिखाई देने लगा था। मगर जब खुला प्रकरण तो मामला पूरी तरह फर्जी निकल कर सामने आया तो क्या पुलिस मामले में आगे अब इसके ऊपर कार्यवाही करेगी। खुद के गायब हुवे पिता को तलाशने के बजाये पुलिस पर बेक़सूर लोगो को जेल भेजने का दबाव बनाने वाले रमेंद्र के बेटे पर कोई कार्यवाही होगी अथवा मामले को ठन्डे बसते में डाल दिया जायेगा। देखने वाली बात होगी कि बिना गलती के ही गाज झेलने वाले दरोगा राजीव कुमार सिंह को उनका सम्मान वापस मिलता है कि नही।
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…
सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…