तारिक आज़मी
वाराणसी. वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के मछोदरी फीडर से सम्बंधित मुहल्लों के नागरिक अंततोगत्वा सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो गए। सुबह 9 बजे से गई लाइट समाचार लिखे जाने तक यानी 2 बजे मध्य रात्रि तक नही आई है। लाइट के कारण से पानी की भी त्राहि त्राहि हो गई। वही विभाग में जवाब देने वाला कोई नहीं रहने से परेशान आम जनता आखिर रात्रि 11 बजे सडको पर उतर कर प्रदर्शन करने को बाध्य हो गई।
लापरवाह है स्थानीय जेई
क्षेत्रीय जेई की लापरवाही क्षेत्र में हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। इस बार भी इनकी लापरवाही सामने आई। अपने अधिकारियो तक का फोन न उठाने के लिए मशहूर या फिर कहे बदनाम हो चुके जेई साहब बिना पहचाने नंबर का फोन नहीं उठाते है। उनके मोबाइल पर कई बार फोन करने के बावजूद भी उन्होंने फोन नहीं उठाना था तो नहीं उठाया। वही ऐसी स्थिति में एसडीओ का फोन बंद रहना भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसा नही है कि ऐसा लम्बा फाल्ट पहली बार आया होगा, मगर क्षेत्रीय जेई द्वारा जनता के सवालो का लगातार जवाब कम से कम फोन पर मिलने से जनता आश्वस्त रहती है। मगर वर्तमान जेई साहब शायद किसी गुमान में रहते है और उनका फोन मिलना एक सपने जैसा ही हो चूका है। काफी देर तक सरकारी नंबर पर काल वेटिंग जाने के बाद जब घटी बजती है तो साहब का फोन न उठाना आदत में शुमार है। जेई साहब इतनी बार फोन नहीं उठाते है मगर एक बात उनके समझ से शायद बाहर है कि किसी मौके बेमौके अगर उनके उच्चाधिकारियों ने सिर्फ एक बार फोन नहीं उठाया तो उसका क्या परिणाम होगा ?
बूंद बूंद पेयजल को तरसे लोग, मस्जिदों से हुआ पानी न रहने का एलान
लाइट न आने से इसका सबसे अधिक प्रभाव पेयजल पर पड़ा। शिद्दत की गर्मी में पानी सुबह से न मिल पाने के कारण अधिकतर घरो में पेयजल संकट सामने आने लगा। मुहल्लों में लगे शो पीस के तरह हैण्डपम्प खुद अपनी प्यास नही बुझा पाते है। क्षेत्र की अधिकतर मस्जिदों के टंकियो से पानी ख़त्म होने पर मगरिब की अज़ान के वक्त साथ में मस्जिद में पानी न होने का भी एलान हुआ और घरो से वजू करके आने को कहा गया।
कई मोहल्ले है प्रभावित
इस बिजली के संकट में क्षेत्र के कई मोहल्ले प्रभावित है। जिसमे गायघाट, मछोदरी, सक्का घाट, मुकीमगंज, सलेमपूरा, अलामपुरा, हसनपुरा, छित्तनपूरा, कोइला बाज़ार, नाचनी कुआ आदि एक दर्जन से अधिक मुहल्लों पर प्रभाव पड़ा है।
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त सुचना के अनुसार बिजली का फाल्ट पकड़ में नहीं आया है। तलाश जारी है, जवाब देने के लिए किसी अधिकारी का फोन नही उठ रहा है। जहा फाल्ट मिलने की बात थी सूत्र बताते है वहा विभाग के लोग फाल्ट नहीं तलाश पाए है। वही सूत्रों से प्राप्त समाचारों के अनुसार कोतवाली क्षेत्राधिकारी बृजनंदन राय और थाना प्रभारी आदमपुर आशुतोष ओझा द्वारा जनता के पानी की समस्या को देखते हुवे अहले सुबह कुछ पानी के टैंकरों की क्षेत्र में व्यवस्था करवाया है
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…