Categories: National

सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश की मांग हेतु पड़ी याचिका ख़ारिज किया, याचिकाकर्ता अखिल भारत हिन्दू महासभा से पूछा, आप कौन है ?

तारिक आज़मी

नई दिल्ली: धार्मिक स्थलों को लेकर चल रही सियासी चालो का सिलसिला आज देश की शीर्ष अदालत ने यह कहते हुवे रोक दिया कि यह सस्ते प्रचार के लिए इस्तेमाल मुदद है और आप कौन है ? मामला शुरू हुआ था सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से। मामले से मिलती जुलती एक और याचिका डाल कर अखिल भारत हिन्दू महासभा की केरल इकाई के अध्यक्ष स्वामी देतात्रेय साई स्वरूप नाथ ने मांग किया था कि मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दिया जाये। इस याचिका पर सुनवाई करते हुवे हाई कोर्ट केरल के तीन सदस्यीय खंडपीठ ने इसको ख़ारिज कर दिया था।

याचिका ख़ारिज होने के बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा की केरल इकाई के अध्यक्ष स्वामी देतात्रेय साई स्वरूप नाथ ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई और केरल हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दिया था। इस याचिका पर सुनवाई करते हुवे सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिदों में नमाज के लिये महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाली इस याचिका को खारिज कर दिया है।

चीफ जस्टिस न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने केरल उच्च न्यायालय के उस आदेश को सही ठहराया कि यह जनहित याचिका प्रायोजित है और ‘सस्ते प्रचार के लिये इसका इस्तेमाल हो रहा है। केरल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील खारिज करते हुये पीठ ने सवाल किया याचिकाकर्ता से सवाल किया कि ”आप कौन हैं? आप कैसे प्रभावित हैं? हमारे सामने प्रभावित लोगों को आने दीजिये।

अखिल भारत हिन्दू महासभा की केरल इकाई के अध्यक्ष स्वामी देतात्रेय साई स्वरूप नाथ ने जब न्यायाधीशों के सवालों का जवाब मलयाली भाषा में देने का प्रयास किया तो पीठ ने न्यायालय कक्ष में उपस्थित एक अधिवक्ता से इसका अनुवाद करने का अनुरोध किया। अधिवक्ता ने पीठ के लिये अनुवाद करते हुये कहा कि स्वामी याचिकाकर्ता हैं और उन्हेांने केरल उच्च न्यायालय के 11 अक्टूबर, 2018 के आदेश को चुनौती दी है।

बताते चले कि इस याचिका के बाद अचानक कुछ जगहों पर बेवजह की बहस और डिबेट दिखाने वालो की कमी नही रही। डिबेट में मुख्यरूप से सवाल उठाया जाने लगा कि आखिर मस्जिद में महिलाये क्यों नही जा सकती है। मुख्य मुद्दों से अलग लोगो का ध्यान सिर्फ इस पर टिका रहा कि आखिर ऐसा क्या नियम है। आज इस याचिका को ख़ारिज करके सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि सस्ते प्रचार हेतु इस प्रकार की याचिका डाली गई है।

इनपुट – साभार tv9 भारत

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

2 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

2 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

20 hours ago