नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज, विरोध में विपक्ष का हंगमा
अनिल कुमार
बिहार विधानसभा में गुरुवार को नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज के विरोध में विपक्ष ने शुक्रवार को जोरदार हंगामा किया, जिसके कारण विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है।
विपक्ष ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। विधानपरिषद में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार पर नियोजित शिक्षकों के ऊपर गुरुवार के दिन हुई लाठीचार्ज के विरोध में सदन के वेल में पहुंच गई और सरकार पर महिला शिक्षकों पर लाठीचार्ज का मामला उठाया।
इस बीच नियोजित शिक्षकों ने लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करने की घोषणा की है।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि पटना में शांतिपूर्ण तरीके से प्रर्दशन कर रहे नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार को जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा।