हरी झंड़ी दिखाकर राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक ने रैली किया रवाना
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर,भदोही। न्याय पंचायत सरई मिश्रानी के समस्त प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शारदा अभियान/ स्कूल चलो एवं नामांकन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जखाव परिशर से रैली निकाली। रैली को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता एवं संकुल प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जखाव से निकलकर पूरे दीवान जॉनरपुर होते हुए वापस जखाव पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में बच्चों द्वारा आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे।। मम्मी पापा हमें पढ़ाओ प्राइमरी स्कूल में नाम लिखाओ।। आदि नारे लगाये गये।रैली में सम्मिलित बच्चे एवं अध्यापक गांव के लोगों से विद्यालय में नामांकन कराने हेतु आग्रह भी किये। रैली में प्रमुख रूप से अनूप राय,श्री पति विंद, दिनेश पांडे,आशीष सिंह, तेज बहादुर यादव,अनिल यादव, प्रेम सागर यादव,कृष्णगेन, सुभाष सिंह,अब्दुल रहीम, शेष कुमार, घनश्याम विश्वकर्मा, सूबेदार, राजीव सिंह,सरिता सिंह, सोनाली सिंह, आशा देवी, प्रमिला देवी, बनारसी प्रसाद, इंद्र कुमार समेत न्याय पंचाय्त के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं शामिल रहे।