Categories: UP

डीएम साहब चार माह से पीने के पानी को तरस रहे वार्ड न018,व 38,के बाशिंदे

गौरव जैन

रामपुर – नगर पालिका द्वारा नेहरू कन्या इंटर कालेज में लगी 6 लांख लीटर पानी की टंकी पर तैनात कर्मचारी की लापरवाही के चलते वार्ड न018 और 38,निवासी मुहल्ला राजद्वारा, मीठां कुंआ, खुर्मेवाली ज्यारत, मौम का ताजिया, सहित कई मोहल्ले में पीने के पानी को चार महीने से तरस रहे है कालोनी के लोग।

जानकारी के अनुसार मोहल्ले के लोगों ने बताया की नगर पालिका पानी की टंकी पर तैनात कर्मचारी मात्र दिन भर में एक य दो घन्टें ही पानी की सप्लाई चालू करता है।इसके अलावा इन मौहल्लों में लोगों ने पानी को फिल्टर कर बेचने के लिए कई प्लान्ट लगा रखें जिनका पानी की टंकी पर तैनात कर्मचारी से सांठ गांठ होने के कारण पानी छोड़ने से पूर्व वह प्लान्ट लगाने वालों को पानी की सप्लाई से पूर्व फोन पर सूचना दे देता है।जिससे वह हाई पावर के मोटर चला कर टंकी द्वारा सप्लाई का पूरा का पानी खीच अपने वाटर टैक भर लेते।

इस बीच कालोनियों के किसी भी घर में पानी नही आ पाता और लोग परेशान रहते है । कई बार तो बच्चों का बिना नहाए ही स्कूल जाना पड़ता है।कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नही किया गया। आज कालोनी के लोगों ने विरोध करते हुए नगर पालिका द्वारा पानी की टंकी पर तैनात सप्लाई कर्मी को हटाने की मांग की है। विरोध करने वालों में परवेज खा,राशिद खा, रज़ा अली, मुर्तजा, समद खां,राजा,आसिम, महफूज खां,अखलाक, आदि लोग मौजूद रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

19 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

20 hours ago