गौरव जैन
श्रीनगर: पल पल बदलते अनिश्चित माहोल के बीच आज केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के फैसले के हफ्ते भर के अंदर ही घाटी में 25,000 और जवानों को भेज रही है। NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार इस सम्बन्ध में आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जवान बृहस्पतिवार की सुबह से घाटी में पहुंचने लगे हैं और उन्हें राज्य के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया जा रहा है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर में इतनी बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती के बाद अलग-अलग तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। पिछले सप्ताह सरकार ने कहा था कि घाटी में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को और मजबूती देने के लिए सुरक्षाबलों की 100 कंपनियां और तैनात की जा रही हैं।
वही दूसरी तरफ अमरनाथ यात्रा भी 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में करीब 400 टुकड़ी यानी 40 हजार के आसपास जवान तैनात किये गए हैं। सरकार का कहना है कि खराब मौसम की वजह से ये निर्णय लिया गया है। हालांकि मौसम विभाग ने किसी भी तरह के बड़े बदलाव का कोई अनुमान नहीं लगाया है।
खबर में दावा किया गया है कि NDTV के आधिकारिक सूत्रों का यह भी कहना है कि अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में लगे कुछ जवानों को भी कानून व्यस्था को ध्यान में रखते हुए दूसरी जगहों पर भेजा जा रहा है और घाटी में तैनात सभी सुरक्षाबलों को किसी भी स्थिति से तत्काल निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
(इनपुट साभार खबर NDTV)
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…