Categories: Health

मदरसों में भी खिलाई जायेगी गोली एल्बेण्डाजोल – सीएमओ

संजय ठाकुर

मऊ- राष्ट्रीय कृमि (पेट के कीड़े) मुक्ति दिवस जनपद में 29 अगस्त को मनाते हुये एल्बेण्डाजोल की दवा खिलाई जाएगी। यदि इस दिवस कोई भी बच्चा छूट जाता है तो उन्हें 30 अगस्त से 4 सितंबर मॉप अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी। 29 अगस्त को प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, इंटर कॉलेज, प्राइवेट इंटर कॉलेज, मदरसा, पॉलिटेक्निक, आईटीआई में यह कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। जनपद में कुल 8.99 लाख बच्चों को गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीशचन्द्र सिंह ने निर्देशित किया कि 29 अगस्त 2019 को स्कूलों, मदरसों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाई जाए। सभी स्कूलों में सभी नामांकित बच्चों को टीचर द्वारा दवाई खिलाई जाए। आंगनबाड़ी केन्द्र में 1 से 6 साल के सभी पंजीकृत एवं गैर-पंजीकृत बच्चों और 6 से 19 साल के स्कूल न जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा कृमि नियंत्रण दवा खिलाएं।

उन्होने निर्देशित किया कि कि गैर-पंजीकृत तथा स्कूल न जाने वाले बच्चों को आशा नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र पर दवा खिलाने के लिए बुला कर लाये। इसके अलावा जो बच्चे बीमार हैं या कोई अन्य दवा ले रहें है, उन्हे एल्बेण्डाजोल दवाई नही खिलाये, जब वह बच्चे ठीक हो जाएं तब उन्हें एल्बेण्डाजोल दवा खिलाएं। उन्होने बताया जो बच्चे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर दवा से वंचित रह जायेंगे उन्हें 30 अगस्त से 4 सितम्बर 2019 तक दवा खिलायी जायेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आगे बताया कृमि पोषण उत्तकों से भोजन लेते है, जैसे रक्त, जिससे खून की कमी हो जाती है। वहीं कृमि के कारणकुपोषण में वृद्धि और शारीरिक विकास पर खास असर पड़ता है।, कृमि बच्चों के शरीर के लिए महत्वपूर्ण पोषण तत्वों को खा लेते हैं और राउड कृमि आंत में विटामिन-ए को अवशोषित कर लेते हैं।

डीसीपीएम संतोष सिंह ने बताया इस कार्यक्रम के दौरान 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेण्डाजोलकी गोली खिलाई जाएगी। साथ ही आशाओं द्वारा स्कूल न जाने वाली किशोरियों और किशोर को भी सूचीबद्ध किया जाएगा जिनको आंगनबाड़ी के माध्यम से एल्बेण्डाजोल की गोली खिलाई जाएगी। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी मदरसों को भी दायरे में लिया जाएगा। जनपद में कुल 2016 प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय वइंटर कॉलेज, 818 प्राइवेट कॉलेज और 2,587 आंगनवाड़ी केंद्रों पर यह कार्यक्रम एक साथ 29 अगस्त को संचालित किया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

4 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

5 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

6 hours ago