Categories: Crime

औराई – अराजकतत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा

प्रदीप दुबे विक्की

औराई,भदोही। जनपद भदोही में अराजक तत्वों द्वारा आंबेडकर प्रतिमा तोड़ने का मामला सामने आया है। जिस पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नई प्रतिमा लगवा कर मामला शांत कराया।

बताते चलें कि औराई थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तिउरी गाँव के परिसर में स्थापित चबूतरे पर आंबेडकर प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने बुधवार रात तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुवार सुबह जब गांव के लोगों ने आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देखा। जिसके बाद गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया।

सूचना पर पहुची पुलिस व एसडीएम, सीओ औराई तथा एसओ मनोज कुमार पांण्डे ने लोगों को समझाना शुरू किया, लेकिन लोग नहीं माने। इसके बाद लोगों ने कहा कि नई अंबेडकर प्रतिमा लगवा दी जाए तो हम लोगों को कोई एतराज नहीं है। प्रशासन द्वारा आनन फानन में नई आंबेडकर प्रतिमा को लगवाने का काम शुरू हो गया है.

pnn24.in

Recent Posts