Categories: UP

भदोही के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र प्रदीप दुबे के संग

ऑटो की टक्कर से महिला सहित दो ब्यक्ति घायल

गोपीगंज (भदोही) राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस स्टैंड के पास मोटरसाइकिल सवार दो ब्यक्तियों सहित महिला घायल हो गये।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सुरियावां निवासी घनश्याम व राधेश्याम एक महिला के साथ जगन्नाथपुर रिस्तेदार के घर जा रहे थे इसी बीच ऑटो चालक रफ्तार में एकाएक ऑटो को मोड़ दिया जिससे घनश्याम व राधेश्याम व महिला घायल ही गयी जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती किया गया ऑटो चालक ऑटो लेकर भाग गया।

भदोही मीडिया ने त्रिपाठी को दी श्रद्धांजलि

ज्ञांनपुर, भदोही। मीडिया जगत भदोही की ओर से बुधवार को शोक सभा का आयोजन कर ए० के० फारूकी की अध्यक्षा में संपन्न की गई शोक सभा में  प्रयागराज से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र के विज्ञापन प्रभारी रहे त्रिपाठी जी के निधन पर शोक जताते हुए 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

वक्ताओं ने कहा कि त्रिपाठी जी के निधन से अत्यंत दुखद है , और हम सभी को अपूर्णीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। प्रयागराज मीडिया जगत में इनका महत्वपूर्ण समर्पण व योगदान सभी लोगों को प्रेरणा देता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन भदोही ज्ञानपुर जिला पत्रकार एसोसिएशन के राजीव गोयल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनीस अख्तर, हनीफ फारुकी, अशोक सेठ, माखन जायसवाल, विकास मिश्रा ,सुनील उर्फ सोनी, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

विश्व हिंदू महासंघ संगठन का मोहित कुमार उमर वैश्य को नगर अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता को महामंत्री का दायित्व

गोपीगंज, भदोही। आज बुधवार को गोपीगंज के रघुनाथ दास कुटिया  गणेश मंदिर पर विश्व हिंदू महासंघ संगठन की बैठक संपन्न हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने गोपीगंज टीम का गठन किया जिसमें गोपीगंज नगर अध्यक्ष मोहित कुमार महेश बाबू नगर महामंत्री जितेंद्र गुप्ता नगर उपाध्यक्ष गोविंद साहू का घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया साथ ही आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया जिसमें वीर बहादुर सुंदरलाल माखन जायसवाल शशि कौशल शुभम गुप्ता सूरज माली राम सिंगार विक्की इत्यादि लोग थे।

तीसरे दिन भी चालू रहा अतिक्रमण अभियान

गोपीगंज,भदोही। सड़क सुरक्षा के संबंध में आज नगर गोपीगंज में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। भदोही जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह  अवर अभियंता आबिद खान व  पुलिसकर्मियों व  पालिकाकर्मियों एव काफी सुरक्षा बल के साथ गोपीगंज नगर में अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके तहत जी टी रोड के दोनों तरफ फुटपाथ पर नालियों के ऊपर किए गए

अतिक्रमण को बुलडोजर के माध्यम से हटाया गया एवं अवैध ढंग से नाली एवं पीडब्ल्यूडी की जगह में रखी हुई गोमतियो को बुरी तरह से ध्वस्त किया गया अतिक्रमणकारियों में दहशत देखने को मिली  ठेले वाले खोमचे वाले अपना सामान लेकर के भागने लगे।  पालिका कर्मियों ने ट्रैक्टर पर लाद करके उठा ले गए इसके पहले पिछले कई दिनों से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने वालो को चेतावनी लाउडस्पीकर से कराई गई थी अपने किये अतिक्रमण को हटा लें। कइयो को जुर्माना कर मोहलत दी गयी कि तीन दिनों के अंदर अपने अतिक्रमण को हटा लें वरना जुर्माना के साथ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस ने लौटायी परिजनू में खुशियां,दो बिछड़े दिलोंं को मिलाया

कोईरौना, भदोही। स्थानीय पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए बिछड़े हुए एक परिवार में खुशियां वापस लौटा दी है। अपने पति को पाकर फोटो देवी के आंखों से आंसू छलक पड़े। मानसिक रूप से कमजोर 24 वर्षीय गुमशुदा उसके पति  धर्मेन्द्र को ढूंढ कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में चहुंओर सराहनीय चर्चा व्याप्त है।

कोइरौना थाना के प्रभारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र की भीखीपुर निवासिनी फोटो देवी ने रविवार को अपने पति की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई कि मानसिक रूप से कमजोर उसका पति धर्मेन्द्र कहीं गुम हो गया है। महिला की सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोईरौना पुलिस तत्परता से कार्रवाई में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अविनाश राय की टीम ने अथक प्रयास करते हुए महज 3 दिन में ही गुमशुदा धर्मेन्द्र को प्रयागराज के बरउत बाजार से ढूंढ निकाला। और उसे परिजनों को सौंप दिया। जिससे परिजनों में खुशियां वापस लौट आई है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

13 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

13 hours ago