Categories: UP

बिशप के खिलाफ झूठे मुकदमे करने पर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। आज वीरवार को फर्जी बिशप के खिलाफ देश भर के क्रिश्चन समाज में रोष व्याप्त है। बिशप विनोद यादव (जॉन अगस्तीन) का असली बिशप पर हास्यास्पद मुकदमे के खिलाफ ईसाई समाज में काफी रोष व्याप्त है। ईसाई धर्मगुरु दी ग्रेट रेवरेंड पी0पी0 हाबिल के खिलाफ फर्जी मुकदमा कराने पर ईसाई समाज काफी खफा है। भारी संख्या में ईसाई समाज के प्रमुख लोगों ने मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को सौंपा गया।

वही ईसाई समाज के लोगों नई जिलाधिकारी को बताया कि तथाकथित बिशप जॉन अगस्तीन का असली नाम विनोद यादव है तथा उसपर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बता दें कि तथाकथित बिशप ने प्रयागराज के सिविल लाइन थाने में 13 जुलाई को आगरा समेत पूरे देश के डायोसिस के बिशप एवं पादरियों के खिलाफ जमीन घोटाले का मुकदमा दर्ज कराया है। समाज के लोगों ने बिना जाँच किये मुकदमा दर्ज कर लिया और गंभीर धाराएं लगाने पर पर पुलिस के खिलाफ भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। जबकि डायोसिस ऑफ आगरा चर्च नार्थ इंडिया ,चर्च रोड खंदारी ईसाई धर्म का प्रतिनिधित्व करने वाली एक धार्मिक एवं सामाजिक संस्था हैं।

इस मौके पर विपिन फिलिप(होली ट्रिनिटी चर्च के पादरी)आशा डेनियल (प्रधानाचार्य होली ट्रिनिटी चर्च स्कूल ,संदीप मेसी (यूनाइटेड क्रिश्चियन फोरम गाजियाबाद चेयरमैन) सोलोमन, राजन डेनियल, अमित जैकब,मधुलिका जोसफ,सरप्रिय दास, संजय बाली,रेखा जेम्स, शैड्रिंक गरीबा, कमल मार्टिन आदि शामिल थे। पूछे जाने पर पता चला की गाजियाबाद रेलवे रोड स्तिथ होली ट्रिनिटी चर्च व स्कूल भी डायोसिस ऑफ आगरा की एक इकाई है।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

19 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

19 hours ago