फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी÷ फरधान थाना क्षेत्र के गांव फत्तेपुर में रविवार को पंजाब की 200 पेटी देशी शराब बरामद हुई है। यह शराब गांव के बाहर एक बाग में बने गोदाम में रखी गई थी। सरकारी ठेकों पर सप्लाई होनी थी। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने इसको पकड़ा है। मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। यह गोदाम उसी का बताया जा रहा है। आबकारी विभाग के अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं। जल्द ही साफ हो जाएगा कि आखिर यह स्टॉक किसका है। पुलिस ने शराब के स्टॉक को कब्जे में ले लिया है। जल्दी मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
मनोज सिंह का कहना है कि उसने इस गोदाम को किराए पर दिया था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। जल्द ही ये साफ हो जाएगा कि आखिर पकड़ी गई शराब किसकी है। इंस्पेक्टर रमेश पंकज ने बताया कि युवक से पूछ के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।बाक्सजिले के सरकारी ठेकों पर होनी थी सप्लाई::फरधान थाने के गांव फत्तेपुर में जो दूसरे स्टेट की देशी शराब स्टॉक की गई है। उसको जिले के सरकारी ठेकों पर सप्लाई होना था। लेकिन उससे पहले की स्टॉक होने की खबर लीक हो गईं और पकड़ लिया गया।
इससे पहले भी कई बार दूसरे स्टेट की शराब खीरी में पकड़ी गई है। दूसरे स्टेट की शराब तस्करी कर लाके यहां बेचना पुराना धंधा हो गया है। इससे तस्करों को मोटा फायदा होता है। जिससे यह तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। इतना ही नहीं चंद पैसों के लालच में तस्कर दूसरे स्टेट की शराब लाकर यहां तो बेचते ही हैं। साथ ही यही नकली शराब भी बनाते हैं। कई बार खीरी में अवैध कारखाने भी पकड़े हैं। जिसमें जहरीली शराब बनाई जाती थी और उसकी भी सप्लाई सरकारी ठेकों पर होती थी।
इससे पहले भी बरामद हो चुकी है शराब
जिले में अन्य प्रदेशों की शराब की तस्करी लगातार जारी है। इससे पहले मोहम्मदी पुलिस ने एक ट्रक शराब बरामद की थी। इसके अलावा सदर कोतवाली पुलिस ने शहर से सटे छाउछ गांव के एक घर से सैकड़ों पेटी शराब बरामद की थी। जिले में शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…