गौरव जैन
रामपुर – दिनांक 10-08-2019 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कोसी नदी से रेत को चोरी कर डनलप में भरकर लाते हुए 04 अभियुक्तगण को किला पश्चिमी गेट से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 04 डनलप रेत से भरी हुई बरामद हुई। इस सम्बध्ं में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-500/19 धारा 379/411 भादवि व 4/21 खनन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता गफ्फार पुत्र लड्डन निवासी ग्राम प्राणपुर थाना टाण्डा, पप्पू पुत्र शेर सिंह निवासी खबरिया जनपद मुरादाबाद ,सेवाराम पुत्र केसरी निवासी खबरिया जनपद मुरादाबाद ,शाजिद पुत्र जाहिद निवासी खबरिया जनपद मुरादाबाद है दूसरी तरफ थाना सिविल लाइन क्षेत्र में ज्वालानगर स्थित टंकी के पास रेत से भरी हुई 06 डनलप खड़ी थी। पुलिस को देखकर डनलप स्वामी भागने लगे, इसी दौरान सिविल लाइन पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया तथा 02 अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये। इस सम्बध्ं में थाना सिविल लाइन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता पप्पू पुत्र जमनाराम निवासी पेपटपुरा थाना मूण्ढापाण्डे जनपद मुरादाबाद , इकबाल पुत्र अमीर हुसैन नि0 उपरोक्त ,महेश पुत्र जीराज नि0 उपरोक्त, करन सिंह पुत्र भूप सिंह नि0 ग्राम टिकटगंज थाना सिविल लाइन, रामपुर है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…