फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी÷ धौरहरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लाखों का जेवर बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पास जो जेवर मिला है वह फरधान और रुपईडीहा थाना क्षेत्र में की गई चोरी की घटनाओं का है। पुलिस ने जेवर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
\सूचना पाकर धौरहरा पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर दोनों युवकों को घेर लिया। पुलिस को देखकर युवक भागने लगे। लेकिन पुलिस ने उनको दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास करीब डेढ़ लाख रुपए का जेवर और नकदी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। उनकी पहचान रामनाथ निवासी गौरिया थाना ईसानगर और रामजी निवासी गौरा थाना ईसानगर के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों से कड़ी पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों में चार चोरी की घटनाओं को कबूल किया।
चोरों ने बताया कि उनके पास जो जेवर मिला है वह उन्हीं चोरी की घटनाओं का है। एएसपी ने बताया कि एक चोरी बहराइच जिले के थाना रुपईडीहा इलाके के गांव इमामनगर में और चार चोरी की घटनाएं फरधान इलाके के गांव सैदापुर, टीकरपुरवा, धौरहरा खुर्द और एटा में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है और चोरी के जेवरों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी पीड़ितों को दी है।
एएसपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है। वह बेहद शातिर अपराधी हैं। इससे पहले भी वह कई बार जेल जा चुके हैं। दोनों को पकड़ने में इंस्पेक्टर विद्याशंकर शुक्ला, स्वाट टीम प्रभारी अनिल सिंह, एसआई राजकुमार, विशाल श्रीवास्तव, सिपाही विकास, प्रेम कुमार, अरविंद कुमार, शराफत, अजीत, पुनीत यादव, अजीत यादव और संजय कुमार का विशेष योगदान रहा है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…