Categories: Crime

पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से लूट करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार

गौरव जैन

टांडा – दिनांक 25-08-2019 को थाना टांडा पुलिस को गस्त व चैकिंग के दौरान टांडा-भगतपुर रोड पर सरकारी नलकूप के सामने एक मोटरसाइकिल के पास दो व्यक्ति खडे दिखाई दिये। पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति मोटर साइकिल छोडकर तेज कदमों से चलने लगे। पुलिस द्वारा रूकने को कहा तो वह दोनों पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे।

पुलिस द्वारा अपना बचाव करते हुए एक अभियुक्त भाय सिंह उर्फ भोपू सिंह उर्फ भूप सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी मंगूपुरा थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद को पकड लिया तथा दूसरा अभियुक्त मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त भाय सिंह उर्फ भोपू सिंह उर्फ भूप सिंह उपरोक्त के कब्जे से एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर जिसकी नाल में फंसा 01 खोखा कारतूस तथा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, नकदी, जे-2 सैमसंग मोबाईल तथा मौके से अपाचे मोटर साइकिल बरामद हुई।

फरार अभियुक्त का नाम यशवीर पुत्र गुलफाम निवासी भायपुर पतुरिया थाना मूंढापाण्डे जनपद मुरादाबाद है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 04-08-2019 को मैने अपने साथी यशवीर के साथ मिलकर कुंआ खेडा लालपुर पम्प के सेल्समैन से 15500 रुपये लूटे थे वह पैसे हम दोनों ने आधा-आधा बांट लिए उसी लूट के 920 रुपये बचे थे जो आपने बरामद किये हैं शेष पैसे मैनें खर्च कर दिये। इस सम्बन्ध में थाना टांडा पर मु0अ0सं0-365/2019 धारा 394 भादवि पंजीकृत है। साथ ही बताया कि करीब एक माह पहले भी हमने अपने एक अन्य साथी देवशरण के साथ मिलकर रामपुर से शाहबाद रोड पर बने सत्संग भवन के सामने से एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर, 9000 रुपये, जे-2 सैमसंग मोबाइल की लूट की थी।

इस सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0-445/2019 धारा 394 भादवि पंजीकृत है। हम दोनों आज भी लूट की वारदात करने वाले थे कि पुलिस द्वारा मुझे पकड लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में दुर्गा सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टांडा, व0उ0नि0  विनोद कुमार गौतम ,उ0नि0  सुरेश चन्द, एचसी 236 शर्मा ,एचसी 182 रियाजूद्दीन ,का0 1320 कुलदीप सिंह ,का0 चालक मनोज कुमार शामिल रहें।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago