फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले सहित सभी तहसीलों और कस्बों में सोमवार को ईद उल जुहा (बकरीद) हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने सुबह ईदगाह की मस्जिद में पहुंच कर ईद की नमाज अदा की। इस दौरान बच्चों, युवकों और बुजुर्गों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी। वहीं मस्जिदों के इमाम ने अपनी-अपनी तकरीर में अमन शांति का पैगाम दिया।
नमाज अदा करने से पहले पेश इमामों ने अपनी-अपनी तकरीर में अमन चैन का पैगाम दिया। इस दौरान उन्होंने हजरत इब्राहिम और उनके बेटे हजरत इस्माइल के बलिदान की कहानी जिक्र किया। उन्होंने मुस्लिमों से इस्लाम से संबंधित कायदे कानूनों का सच्चे तरीके से अनुसरण करते हुए अल्लाह ताला व उनके पैगंबर से मोहब्बत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस्लाम ऐसा धर्म है जो आपसी स्नेह और भाईचारा का हिमायती रहा है। मस्जिदों के बाहर और आसपास के इलाकों में जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक पूनम ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध के निर्देश दिये थे। मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में जाकर कुर्बानी दी और कई तरह के पकवान बनाए और एक दूसरे के घर दावत में पहुंचे। बकरीद के मौके पर अन्य धर्म के लोगों ने भी अपने मुस्लिम दोस्तों को ईद की बधाइयां दीं और दावत में शरीक हुए।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…