तारिक खान
प्रयागराज. त्याग, बलिदान व भाईचारे का त्यौहार ईदुल जुहा पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रयागराज में भी परंपरागत ढंग से ईद उल जुहा का त्योहार मनाया गया। ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों में लोगों ने नमाज पढ़कर देश व कौम की तरक्की के लिए दुआ मांगी। इस दौरान बच्चो का उत्साह देखते ही बना । पुलिस प्रशासन की तरफ से भी ईदगाह और मस्जिदों के पास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। कुर्बानी के त्योहार बकरीद पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने विशेष नमाज के बाद घरों में जानवरों की कुर्बानी दी।
आलिम-ए-दीन कहते हैं कि कुर्बानी के जानवर में दिखावा इसकी अहमियत को खत्म कर देता है। कुर्बानी करें तो ये जज्बा रखें कि अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी कर रहे हैं, दूसरे को दिखाने के लिए नहीं। बकरीद अथवा कुर्बानी की ईद इस्लाम मतावलंबियों का प्रमुख त्योहार है। मान्यता है कि हजरत इब्राहीम अपने पुत्र हजरत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा की राह में कुर्बान करने जा रहे थे। अल्लाह ने उसके पुत्र को जीवनदान दे दिया। इस मौके पर नमाज के मद्देनजर शहर के कई इलाकों में यातायात प्रतिबंध और रूट डायवर्जन लागू किया गया वही पुलिस और प्रशासन के आलधिकारी, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिदों में पहुँच कर मुस्लिम समाज के लोगो को मुबारकबाद दी।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…