Categories: Special

ज़रा याद करो कुर्बानी – शहादत के 20 सालो बाद भी यह शहीद सैनिक कश्मीर और कश्मीरियत के दिलो पर राज करता है

आफताब फारुकी

कुपवाड़ा। भारतीय सेना का एक सैनिक कश्मीर में तैनात है। उसे अन्य सैनिकों के साथ एक स्कूल में रखा गया है। स्कूल के सामने एक झोपड़ी है। झोपड़ी से निकलकर अक्सर एक तीन साल की छोटी बच्ची खड़ी रहती है। लड़की यतीम हो चुकी है। आतंकवादियों ने उसके पिता को इस शक की बिना पर गोली मार दी थी कि वह पुलिस का मुखबिर था।

बाप की मौत से बच्ची दहल गई। सदमा गहरा था। बच्ची ने बोलना, खेलना, चहकना छोड़ दिया था। जैसे वह बुझ गई हो। सिपाही उसके बारे में सब पता करता है। सिपाही ने उस बच्ची से दोस्ती बढ़ानी शुरू की। वह उसे जब भी देखता, हाथ हिला कर हलो करता। मुस्करा देता। सिपाही की भावना निश्छल थी। बच्चे निश्छलता पहचानते हैं। वह भी पहचान गई। उसने अपने खामोश दायरे में सैनिक के प्रवेश को इजाजत दे दी। सैनिक उसके लिए चॉकलेट लाता, तोहफे लाता, उससे बातें करता।

एक दिन सैनिक ने अपनी मां को चिट्ठी लिखी कि मेरी एक तीन साल की दोस्त है। उसके लिए एक सलवार-कमीज़ सिलवाकर रखना। अगली बार जब छुट्टियों पर आऊंगा तो ले लूंगा। लौटकर उसे ये तोहफा दूंगा। सैनिक की नन्हीं परी से दोस्ती बढ़ती गई।

फिर भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ गया। सैनिक को मोर्चे पर जाना था। उसने अपने आखिरी खत में अपनी मां को लिखा कि “अगर मुझे कुछ हो जाता है तो मेरी ओर से उस लड़की का ख्याल रखें और उसकी मदद करते रहें। उसकी स्कूल की फ़ीस के लिए उसके मां बाप को कुछ पैसे देते रहें।” सैनिक अपनी सरजमीं के लिए शहीद हो गया। मां बाप के पास अपने बेटे की तमाम यादें थीं, जिनके बीच उसकी ‘आखिरी इच्छा’ भी याद रही।

इस बात को 20 साल हो चुके हैं। बच्ची अब 22 साल की स्टूडेंट है। सैनिक के पिता हर साल उस बच्ची से मिलने कश्मीर जाते हैं और उसके लिए तोहफे ले जाते हैं। बदले में बच्ची उन्हें सेब के कार्टन देती है। उन्होंने हाल ही में उसे एक कम्प्युटर तोहफे में दिया है। जल्द ही लड़की की शादी होगी और उसे अपने सैनिक दोस्त की तरफ से किसी शानदार तोहफे का इंतजार है।

इस सैनिक को आप भी जानते हैं। सैनिक का नाम है लेफ़्टिनेंट विजयंत थापर (Lieutenant Vijayant Thapar) पुत्र कर्नल विरेंदर थापर (Colonel Virendra Thapar)। विजयंत की शहादत ने दुश्मन के कब्जे से तीन ठिकाने आजाद कराने में मदद की थी। देश एक वीर चक्र का सम्मान देकर ऐसे सर्वोच्च बलिदान का कर्ज कहां चुका सकता है! हम आप सब ताउम्र उनके कर्जदार हैं।

(साभार – बीबीसी)

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

6 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

7 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

10 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

13 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

13 hours ago