Categories: Politics

बाढ़ बचाव के प्रबन्ध कराये जाने को लेकर जयाप्रदा मिली कमिशनर से

गौरव जैन

रामपुर: पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा मुरादाबाद मण्डल के कमिशन यशवन्त राव से मिली और रामपुर जनपद की जन समस्याओं से अवगत कराया। उन्होन रामपुर जनपद में समय से ही बाढ़-बचाव के प्रबन्ध करवाये जाने की मांग रखी।

जयाप्रदा ने कमिशनर को ज्ञापन सौपते हुय अवगत कराया कि रामपुर जनपद, उत्तराखण्ड राज्य की सीमा पर स्थित है। और उत्तराखण्ड राज्य से निकलने वाली कोसी, रामगंगा व पीलाखार नदियो ने रामपुर जनपद को चारो ओर से घेर रखा है। प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में उत्तराखण्ड राज्य की पहाड़ियो पर जब भारी वर्षा होती है, तो कई लाख क्यूसेक पानी रामनगर बैराज आदि से कोसी, रामगंगा व पीलाखार नदियो में छोड़ दिया जाता है, जिससे नदियो का जलस्तर बढ़ जाता है। नदियो का जलस्तर बढ़ जाने से रामपुर जनपद के स्वार, टाण्डा, मिलक, बिलासपुर, शाहाबाद व मिलक में बाढ़ आ जाती है।

रामगंगा नदी से ग्राम मदारपुर, जौलपुर, रेबड़ी, असालतपुर, किरा आदि शाहाबाद क्षेत्रो में भारी ताबाही मचाती है। वहीं स्वार क्षेत्र में ग्राम चांदपुर, पसियापुरा, बन्दरपुर, सोनकपुर व मिलककाजी के पास कोसी नदी बाॅध को काटकर स्वार-रामपुर रोड के करीब पहुॅच जाती है। टाण्डा क्षेत्र के दढ़ियाल-काशीपुर मार्ग पर स्थित अकबराबाद आदि दर्जनो गाॅव में भी कोसी नदी के कटान से लोग प्रभावित होते है। जिस कारण बाढ़ का पानी गरीबो के मकान व किसानो की हजारो हेक्टेयर एकड़़ फसलो को बर्बाद कर देती है।

जयाप्रदा ने बताया कि वह शाहबाद क्षेत्र के ग्राम मदारपुर आदि क्षेत्रो में स्वंय पहुॅची थी, और ग्रामीणों ने अवगत कराया कि बरसात के दिनो में नदी कटान करती है। समय से पूर्व बाढ़ वचाब के प्रबन्ध करवाया जाना आवश्यक है। अचानक आने वाली बाढ़ से प्रशासन के पास बाढ़ बचाव के पर्याप्त संसाधन ना होने के कारण लोगो को बाढ़ से बचाया जाना सम्भव नही हो पाता है। लोगो को बचाने के लिये प्रशासन द्वारा नावों की व्यवस्था करने में भी 3-4 दिन लग जाते है। जयाप्रदा ने कहा कि बाढ़ आने से पूर्व ही लोगो के रहने के सुरक्षित स्थान बेसिक स्कूल आदि का चयन कर लिया जाये, जिससे समय रहते लोगो को बाढ़ से बचाया जा सके।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

8 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

8 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

8 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

9 hours ago