Categories: UP

तेज़ रफ़्तार से अनियंत्रित होकर पलट गई बस, कई घायल

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी = लखीमपुर में तेज रफ्तार के चलते एक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ।जानकारी के अनुसार लखीमपुर मोहम्मदी रोड पर आंवला जंगल के पास अनियंत्रित बस पलट जाने से बस में सवार यात्रियों में से पांच यात्री गंभीर घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। चालक और परिचालक फरार हो गया है।

मंगलवार को मिश्रा बस सर्विस की एक बस मोहम्मदी से लखीमपुर जा रही थी। बस में 50 सवारी बैठी थीं। बस जैसे ही हैदराबाद थाना क्षेत्र में आंवला जंगल के पास पहुंची की अनियंत्रित बस पलट गई। बस में सवार सर्वजीत (45) निवासी खंजननगर थाना मितौली, शेरु (15) निवासी मुल्तानपुर थाना मितौली, शहरुल निशा (35), उनकी पुत्री निरोपी निवासी बरखेड़ा लखीमपुर, मोहम्मद नेहरुन (14) गंभीर घायल हुए हैं।

बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। आस पास के ग्रामीणों न दौड़कर बस का शीशा तोड़ा और यात्रियों को बाहर निकाला। हंड्रेड पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हंड्रेड पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को गोला सीएचसी भेजा गया। मौके पर पहुंची हैदराबाद और अमीननगर पुलिस ने रास्ता खाली कर जाम हटवाया। चालक और परिचालक फरार बताए गए हैं।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

20 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago