Categories: Crime

मामूली विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी÷ जिले के भीरा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गयी जब मामूली विवाद को लेकर भाई ने अपने ही सगे भाई को गोली मार दी। जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया उधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल युवक को सीएससी भेजा जहां चिकित्सको ने उसे म्रत घोषित कर दिया। सरे शाम हुई इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप सा मच गया।

घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार भीरा थाना क्षेत्र के गांव बिजुआ में रहने वाले जितेंद्र मिश्रा उर्फ आरा (45) का अपने सगे भाई दंगल मिश्रा से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार की शाम फिर उनके बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दंगल मिश्रा घर से तमंचा उठा लाया और उसने अपने भाई के सीने पर गोली दाग दी। गोली जितेंद्र मिश्रा के सीने में लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर बिजुआ पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। पुलिस ने घरवालों की मदद से घायल जीतेंद्र को सीएचसी ले गई। जहां डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी जिसके डाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

2 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

2 hours ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

19 hours ago