फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी ÷ जिले के निघासन थाना क्षेत्र के ग्राम बबुरी गांव में लोगों ने बच्चा चोर समझकर हरियाणा पुलिस के दरोगा और सिपाही को पीट दिया। ग्रामीणों ने कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना पर पहुंची निघासन पुलिस ने मुश्किल से दोनों को बचाया। दारोगा की तहरीर पर पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
अंबाला के बल्देवनगर थाने में तैनात एसआई ओमप्रकाश और हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह शुक्रवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सरकारी कार्य से आए थे। वहां से वापसी में निजी कार से वह गूगलमैप के जरिए अंबाला तक शार्टकट तलाशते हुए निघासन, पलिया और शाहजहांपुर होकर जाना चाहते थे। गूगल मैप पर बताए रास्ते से ये लोग बंधा रोड के दक्षिण निघासन कोतवाली के बबुरी गांव जा पहुंचे। वहां गन्ना खरीद सेंटर के पास उनकी कार कीचड़ में फंस गई। काफी कोशिश के बाद भी कार नहीं निकली तो हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह ने कुछ ग्रामीणा की मदद ली।
कार निकलने पर एसआई ओमप्रकाश ने गांव के मैनेजर नामक के एक व्यक्ति को मुख्य रोड तक पहुंचाने का आग्रह किया। बताया जा रहा है कि मैनेजर व उसका एक और साथी कार में बैठकर रास्ता बताते जा रहे थे, तभी कुछ लोग बच्चा चोर का शोर मचाते पहुंच गए। उन्हें घेर कर पीटने लगे। जान संकट में पाकर एसआई ओमप्रकाश ने अपनी रिवाल्वर निकालकर ग्रामीणों को धमकाना चाहा तो ग्रामीणों ने ईंट चलाकर उनकी कार भी तोड़ दी। कुछ लोगों ने उनको एक कमरे में बंद कर बचाया और निघासन पुलिस को खबर दी। जिसके बाद दरोगा और सिपाही को ग्रामीणों के चंगुल से बचाया जा सका।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…