कमलेश कुमार
अदरी(मऊ). घोसी तहसील अन्तर्गत मझवारा क्षेत्र के स्थानीय बाजार में महान संत गोस्वामी तुलसीदास की जयंती बडे ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मानस केसरी कन्हैया दास रामायणी ने कहा कि जो अतुलनीय हो, अनुपम हो, बेजोड हो, उसी का नाम तुलसी है। तुलसीदास जी ने रामचरित मानस की रचना मानस की रचना कर विश्व वसुधा को धन्य धन्य कर दिया। अगर सही आस्था किया जाए तो तुलसी राष्ट्र संत हैं, जिन्होंने मानवता को जीवन जीने की कला सिखाई।
इससे पूर्व समाजसेवी राधेश्याम व पवन कुमार मदेशिया ने तुलसीदास जी के चित्र पर दीप जलाकर व मानस केसरी कन्हैया दास रामायणी ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भण्डारे के आयोजन में लोग बढ़ चढ़कर भाग लिया। और आये हुए अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। ग्राम पतिला कीर्तन व भजन मण्डली सुनील राय ने गीत प्रस्तुति में कन्हैया कन्हैया कहके साजन पुकारे कि कैसी है दुनियादारी…….ष् मीठे मीठे बोल में घात ही घात है किस पर उम्मीद करे आदि गीतों से लोगो का मन मोह लिया। इस अवसर पर राधेश्याम मद्धेशिया, भूतपूर्व प्रधान सुबाष प्रजापति, केदार सिंह, राम बिहारी प्रजापति, रमेश लाल, अरविंद राय आचार्य, रामफल मौर्य, राकेश गुप्ता सहित लोग मौजूद रहे।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…